सामग्री

50 minute
4 सर्विंग
  1. 300 ग्रामपनीर
  2. 1/4 चम्मचजीरा
  3. 2प्याज
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 4टमाटर पिसे हुए
  6. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  7. 1/4 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 2 चम्मचतेल
  11. 1/2 कपमटर
  12. 8काजू
  13. 3 स्पूनचारुमगज

कुकिंग निर्देश

50 minute
  1. 1

    शिमला मिर्च को क्यूब आकार में काट के रखे । काजू और चारुमगज को भीगो के रखे । पनीर को हल्दी, नमक, कश्मीरी मिर्च पाउडर मिलाकर रखें ।

  2. 2

    काजू, चारुमगज, टमाटर का पेस्ट बनाएं ।

  3. 3

    आलू, पनीर, शिमला मिर्च को तेल में तल के रखे । सबसे पहले कढ़ाई में रिफाइंड डाले अब जीरा डालकर भूनें अब इसमें प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर 2 से 4 मिनट तक पकाएं । अब इसमें पेस्ट और सूखे मसाले डालकर 5 मिनट तक पकाएं । अब इसमें पनीर और मटर डालकर अच्छे से मिला ले ऊपर से आप चाहे तो हरा धनिया डालकर गरमागरम परोसें ।

  4. 4

    मेरा थाली तयार है ❤️ शिमला मिर्च पनीर करी, दाल, चावल, कच्चे केला भाजी, साग भाजी ।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes