बर्गर (burger recipe in Hindi)

Sheeba Kapoor
Sheeba Kapoor @cook_33581911

#fc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2-3बर्गर
  2. आवश्यकता अनुसार आलू की टिक्की तैयार करी हुई
  3. 1टमाटर गोल कटा हुआ,
  4. 1प्याज़ गोल कटे हुई
  5. आवश्कतानुसार थोड़ी सी टमाटो के केचप,
  6. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  7. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा रिफाइंड ऑयल बर्गर सीखने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम टमाटर और प्याज़ को गोल आकार में काट लेंगे और बर्गर को भी बीच में से काटकर टमाटर सॉस लगा देंगे।

  2. 2

    इसके बाद एक नॉन स्टिक तवा को गैस पर रखकर गर्म करेंगे जो हमने तैयार करी हुई टिक्की हैं उन्हें हम सेंक लेंगे जब तक की सीख जाएगी इसके बाद बर्गर पर टमाटर और प्याज़ के टुकड़े लगाएंगे और तैयार करीआलू की टिक्की लगाएंगे। फिर बर्गर को बंद करके नॉन स्टिक तवे पर इसे दोनों तरफ से हल्का गोल्डन सीख लेंगे तैयार हमारा तवा बर्गर। इसे आप टमाटर सॉस के साथ गरमा गरम खाइए और खिलाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sheeba Kapoor
Sheeba Kapoor @cook_33581911
पर

कमैंट्स

Similar Recipes