बर्गर (burger recipe in Hindi)

दीपिका कसौधन
दीपिका कसौधन @yuvi12

#mic#week२

शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
२ लोग
  1. बर्गर टिक्की के लिए
  2. 4बड़े आलू
  3. 4 चम्मचब्रेड क्रिम्स
  4. 2 चम्मचमैदा
  5. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  11. 3 बड़े चम्मचपोहा
  12. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. आवश्यकतानुसार धनिया बारीक कटी हुई
  15. 1 गिलासरिफाइंड तलने के लिए
  16. बर्गर के लिए
  17. 2बर्गर बन
  18. 2 बड़े चम्मचटोमाटोसॉस
  19. 2 चम्मचमायोनिस
  20. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1टमाटर
  22. 1प्याज
  23. 1खीरा
  24. 2 चम्मच शेजवान चटनी
  25. 2बन टिक्की
  26. 2पनीर स्लाइस
  27. 1 चम्मचमक्खन

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम बर्गर की टिक्की बनायेगे उसके लिए हमे आलू उबले हुए लेने हैं उसमें जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,नमक, काली मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और धनिया, अदरक लहसुन पेस्ट डाल कर मिक्स कर लें ।

  2. 2

    अब उसमें पोहा को धूल कर मिला लें अब गोल टिक्की बना ले। फिर एक छोटे बाउल में मैदा और कॉर्न फ्लोर को पानी डाल कर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और गर्म होने पर टिक्की को मैदा पेस्ट मे डाल कर ब्रेड क्रीम्स में डाल कर लपेट दे अब इसे डीप फ्राई करें।

  4. 4

    अब बर्गर के लिए सॉस बनाए जो टोमाटोसॉस और मायोनिस को एक कटोरी में मिक्स करें उसमें लाल मिर्च पाउडर डाल दे अब और मिक्स करें।

  5. 5

    अब प्याज, टमाटर, खीरा को गोल काट लें।

  6. 6

    अब बर्गर बन लें उसे मक्खन लगा कर शेक लें उसके ऊपर शेजवान चटनी, और बर्गर सॉस लगाए

  7. 7

    अब प्याज, टमाटर रखे और बर्गर टिक्की रखे और उसके ऊपर पनीर, ओर खीरा रखें

  8. 8

    अब फिर से इसे तवे पर रख कर थोडा गर्म कर लें और सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
दीपिका कसौधन
पर

Similar Recipes