बर्गर (burger recipe in Hindi)

Rukhmani Somani
Rukhmani Somani @cook_26956803
Kollkata
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4टमाटर
  2. 2शिमला मिर्च
  3. 4बर्गर बन
  4. 4चीज़ स्लाइस
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा ग्रीन ओरिगैनो
  6. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा रेड चिली फ्लेक्स
  7. 250ग्राम बटर
  8. 300ग्राम चीज़
  9. 2प्याज
  10. 2फ्राई की हुई आलू टिक्की
  11. आवश्यकतानुसारमियोंनीज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम बटर को गर्म कर लेंगे। अब हम बर्गर बन को बीच में से काट लेंगे।

  2. 2

    इन दोनों हिस्सों को तवे पर अच्छे से बटर डाल कर गर्म करेंगें। अब हम इसमें मियोनीज को अच्छे से लगाएंगे।अब हम प्याज़,टमाटर, शिमला मिर्च को गोल गोल आकार में कट कर लेंगे। अब हम बर्गर बन पर कट किया हुआ टमाटर रख देंगें ।

  3. 3

    अब हम फ्राई की हुई आलू टिक्की को रख देंगे। अब इस पर कट किया हुआ प्याज़ रख देंगें। अब हम इसके ऊपर चीज़ स्लाइस को अच्छे से सेट कर लेंगे।

  4. 4

    अब इसके ऊपर थोड़ा ग्रीन ओरिगैनो और रेड चिली फ्लेक्स छिड़क देंगें।

  5. 5

    अब हम इसके ऊपर कट किया हुआ बर्गर बन का ऊपर वाला हिस्सा अच्छे से लगाएंगे।

  6. 6

    इस प्रकार हमारा अच्छे से गर्म गर्म टेस्टी, स्वादिष्ट बर्गर बन कर तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rukhmani Somani
Rukhmani Somani @cook_26956803
पर
Kollkata

Similar Recipes