गुजराती खांडवी (gujarati khandvi recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
एक सरव
  1. 2 चम्मचबेसन
  2. 2 चम्मच दही
  3. 1 चुटकीहींग
  4. 1 चुटकी हल्दी
  5. 1/2 चम्मचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  6. 1/2 चम्मचराई
  7. 1/2 चम्मचसफेद तिल
  8. 6-7 कड़ी पत्ता
  9. 2 हरी मिर्च मिक्स
  10. 1 छोटा चम्मचतेल
  11. 1 चुटकी भर नारियल किस
  12. 1छोटी कटोरी पानी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    दही हल्दी अदरक लहसुन हरी मिर्च को इकट्ठा मिक्सी में चरन कर ले इसमें पानी डालकर बेसन भी डाल दें फिर से चृन करें

  2. 2

    इसे छलनी से छान लें कढ़ाई में इस मिश्रण को डालकर लगातार चलाते हुए चार पांच मिनट तक पकाएं

  3. 3

    जब यह मिश्रण गाढ़ा होने लगे तब एक छोटी कटोरी पर थोड़ा सा फैला कर देखें ठंडा होने पर यह उंगलियों से रोल होना चाहिए मतलब आपका बैटर परफेक्ट है इसे किसी ट्रे पर स्पेक्युला से पतले लेयर स्प्रेड करें फटाफट से करना है नहीं तो इसमें लंप्स आ जाएंगे छोरी से इसके मनचाही साइज में कट लगा दे

  4. 4

    हल्का ठंडा हो जाएगा उसके बाद उंगलियों से इसे रोल कर ले इसी प्रकार सारे रोल तैयार कर ले फ्राई पैन में तेल गर्म करें इसमें राई कड़ी पत्ता हरी मिर्च और सफेद तिल का बघार तैयार करें

  5. 5

    तैयार खांडवी के ऊपर चम्मच से यह बगार डाल दे

  6. 6

    इसके ऊपर थोड़ा सा कसा हुआ नारियल के बुरादे हरा धनिया भी डालें तैयार है गुजराती खांडवी यह खाने में बहुत ही सॉफ्ट और स्वादिष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes