गुजराती स्पेशल खांडवी(gujarati special khandvi recipe in hindi)

Madhu sultania
Madhu sultania @660066t

गुजराती स्पेशल खांडवी(gujarati special khandvi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 बड़े चम्मचबेसन
  2. 1गिलास छाछ
  3. 1गिलास पानी
  4. 10-15लहसुन की कलियां
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2उबले आलू
  7. 8-10कड़ी पत्ता
  8. 1/2 चम्मचआधी चम्मच राई के दाने
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचसरसों का तेल
  13. 1/2नींबू
  14. आवश्यकता अनुसारसूखा नारियल
  15. आवश्यकता अनुसारसफेद तिल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उबले आलू को छीलकर मैश कर लेंगे

  2. 2

    उसमें नमक लाल मिर्च नींबू निचोड़ देंगे

  3. 3

    एक पेन में एक छोटी चम्मच तेल डालकर आलू का जो पेस्ट है उसे डालकर फ्राई कर लेंगे

  4. 4

    एक बार में बेसन को छान लेंगे फिर उसमें मट्ठा और पानी डालकर घोल तैयार करें उस में हल्दी और नमक डाल दे

  5. 5

    लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट तैयार कर लें

  6. 6

    कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालें और उसमें लहसुन और मिर्च का पेस्ट डालकर फ्राई करले

  7. 7

    अब उसमें बेसन का घोल डालें और उसे चलाते रहें धीमी गैस पर लगातार चलाते हुए पकाएं

  8. 8

    जब पेस्ट गाढ़ा हो जाए तो कढ़ाई में फैला कर देखें

  9. 9

    जब पेस्ट फैलने लगे तो गैस बंद कर दे

  10. 10

    अब तुरंत थाली में तेल लगाकर गरम-गरम पेस्ट फैलाएं

  11. 11

    अब चाकू से पतली पतली पटिया काटकर आलू का पेस्ट उसमे लगाकर रोल बना ले

  12. 12

    अब तड़का लगाने के लिए लहसुन का छोटा-छोटा काट लें और नारियल को कद्दूकस कर लें

  13. 13

    अब गैस में छोटा पेन चढ़ाएं और उसमें तेल डालें राई के दाने डालें लहसुन डाले कड़ी पत्ता डालें सफेद तिल डालें लहसुन का रंग सुनहरा होने लगे तो गैस बंद कर दे

  14. 14

    खांडवी पर पहले नारियल छिडके
    और तड़का डालें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu sultania
Madhu sultania @660066t
पर

कमैंट्स

Similar Recipes