खांडवी (khandvi recipe in Hindi)

anupama soni
anupama soni @cook_26704664
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 सर्विंग
  1. 500 ग्रामबेसन
  2. 1 कपदही
  3. 1 बड़ा चम्मचरीई
  4. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारहरी मिर्च
  6. आवश्यकतानुसारसफेद तिल
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारतेल
  9. आवश्यकतानुसारपानी
  10. 1 छोटा चम्मचअदरक का पेस्ट
  11. 1 छोटा चम्मचलहसुन का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक कटोरे मे बेसन लेगे उसमे दही डाल कर अच्छी तरह से मिलाए ले अब उसमे पानी डाल कर घोल को पतला कर ले उसमे हल्दीपाउडर एक छोटा चम्मच, नमक स्वाद अनुसार डाल कर अच्छी तरह से मिलाए

  2. 2

    अब एक कढाई गरम होने पर तेल डाल कर आधा छोटा चम्मच राई डाले राई थोड़ी भुन जाए तो उसमें बेसन के घोल डाल कर चलाते रहे जब तक घोल गाढा होने तक

  3. 3

    अब प्लेट के पीछे कि तरफ थोड़ा तेल लगा कर घोल को पतला लगाए उसे अच्छे से सुखने दे

  4. 4

    सुखने पर उसे लंबाई से काट कर राउंड कर ले

  5. 5

    एक गरम पैन में रीई का, सफेद तिल हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, लहसुन का पेस्ट डाल कर अच्छी तरह भुन कर खंनडवी को छौंका लगाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anupama soni
anupama soni @cook_26704664
पर

Similar Recipes