रवा केसरी (rava kesari recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#bp2022
#ws4
बसंत पंचमी पर बनाई जाने वाली व्यंजनों में से एक है रवा केसरी। सरस्वती पूजन में पीले रंग की मिठाइयां या पीले रंग या केसरिया रंग के पकवान का भोग बनाया जाता है।

रवा केसरी (rava kesari recipe in Hindi)

#bp2022
#ws4
बसंत पंचमी पर बनाई जाने वाली व्यंजनों में से एक है रवा केसरी। सरस्वती पूजन में पीले रंग की मिठाइयां या पीले रंग या केसरिया रंग के पकवान का भोग बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपसूजी,
  2. 3/4 कपघी,
  3. 2 चम्मचबेसन
  4. 3-4 कपपानी,
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर,
  6. 1+1/4 कप चीनी स्वादानुसार
  7. आवश्यकतानुसार केसरी रंग
  8. 5-6दूध में भीगे हुए केसर के धागे,
  9. 2-3 चम्मचकाजू, बादाम, पिस्ता कतरन,

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक कड़ाही में घी डाल ड्राई फ्रूट्स को कुछ सेकंड के लिए भूनकर निकाल लीजिए और इसी में सूची डालकर कर बिल्कुल धीमी आंच पर हल्की भूरी होने तक भूनें।

  2. 2

    सूजी जब अच्छी तरह से भुन जाए और किनारे पर घी छोड़ने लगे तब इसमें दो चम्मच बेसन मिलाकर कुछ सेकेंड के लिए भूनें।

  3. 3

    अब इसमें गर्म पानी करके धीरे-धीरे डालते जाएं और हिलाते भी जाएं जिससे कि इसमें गुठलियां ना पड़े। हल्का पानी रहे जाने तक इसे हिलाते रहें।

  4. 4

    अब इसमें इलायची पाउडर,चीनी केसरिया रंग, दूध में भीगा हुआ केसर डालकर मिक्स करें। चीनी जब अच्छी तरह से पक जाए और सूजी इकट्ठे होने लगे तब इसमें ड्राई फ्रूट्स डाल कर अच्छे से पकाएं।

  5. 5

    सर्विंग बाउल में निकाल कर ड्राई फूड से गार्निश करके सरस्वती मां को भोग लगाएं और घर के सभी सदस्यों को प्रसाद के रूप में वितरित करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes