मेथी पितोड़ (Methi Pitod recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#ws1
#bp2022
राजस्थान में पितोड़ की सब्जी बहुत ही चाव से खाई जाती हैं, आज मेने इस को थोड़े ट्विस्ट के साथ बनाई है। अभी हरे पते की सब्जियां बहुत आ रही हैं, बसन्त पंचमी का मौका भी था,सो मेथी के साथ पितोड़ बनाये,जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनी।

मेथी पितोड़ (Methi Pitod recipe in Hindi)

#ws1
#bp2022
राजस्थान में पितोड़ की सब्जी बहुत ही चाव से खाई जाती हैं, आज मेने इस को थोड़े ट्विस्ट के साथ बनाई है। अभी हरे पते की सब्जियां बहुत आ रही हैं, बसन्त पंचमी का मौका भी था,सो मेथी के साथ पितोड़ बनाये,जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बनी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 लोगों के लिए
  1. 150 ग्राममेथी
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 2 चम्मच घी
  6. 1 चम्मचआयल
  7. स्वादनुसारनमक
  8. 2 चम्मच लालमिर्ची
  9. 1/4 चम्मचहल्दी
  10. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारथोड़ी शक्कर
  12. 2 चम्मचबेसन

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मेथी को साफ धो कर थोड़ा काट ले।

  2. 2

    बेसन में नमक,लालमिर्ची और हल्दी डालकर पानी से पतला घोल ले।

  3. 3

    गैस पर रख कर पकाते रहे जब तक कि ये कढ़ाई ना छोड़ दे।

  4. 4

    अब इस को एक थाली में फैला दे, ठंडा होने पर अपनी पसंद की शेप में काट ले।

  5. 5

    थोड़े से आयल में इन को सोते कर ले इन का कलर चेंज नही होना चाहिए।

  6. 6

    एक पैन में घी गरम करे हींग डाल कर प्याज़ को बारीक काट ऐड करे।

  7. 7

    अब इस मे टमाटर डाल कर सारे मसाले ऐड करे,थोड़ा भून जाए तब मेथी और शक्कर ऐड करे।

  8. 8

    अब इस मे थोड़ा पानी डाल दे,एक उबाल आने पर पितोड़ ऐड करे।

  9. 9

    थोड़ा और पका लें।

  10. 10

    रेडी हे बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी,गरम गरम चपाती के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes