आलू गाजर मटर की सब्जी

Trayi
Trayi @cook_34139131

आलू गाजर मटर की सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो लोग
  1. 1/2 किलोगाजर
  2. 1 कपमटर
  3. 4आलू
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचजीरा
  10. चुटकीहींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 3 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गाजर,आलू,को काट लेंगे और फिर 1-2 बार धाे लेगे हरी मिर्च को भी काट लेंगे मटर को भी अलग से धाे लेगे

  2. 2

    अब एक कढ़ाई लेंगे उसमें तेल डालकर गर्म करेंगे फिर हींग, जीरा डालकर चटका लेगे फिर उसमें सारे सूखे मसाले डाल देंगे और सब्जी को डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे फिर नमक डालकर मिक्स करेंगे और धीमी ऑच में थाेडा पानी डालकर ढक देंगे

  3. 3

    थोड़ी देर बाद चैक करेगे सब्जी गल गयी कि नहीं गल जाए तब उसमें गरम मसाला और खटाई डालकर मिक्स करेंगे और गैस बंद कर देंगे तैयार है आपकी गाजर मटर आलू की सब्जी पूरी, पराठा, के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trayi
Trayi @cook_34139131
पर

Similar Recipes