प्याज का पराठा (Pyaz ka paratha recipe in hindi)

Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403

#Ws2..

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामआटा गेहूं का
  2. 2प्याज
  3. 2हरी मिर्च
  4. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया कटा हुआ
  5. स्वाद के अनुसारनमक
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. आवश्यकतानुसारऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आटे को छान लेंगे और पानी डालकर सॉफट आटा मलेगे 5-7 मिनट के लिए रैसट के लिए रख देंगे

  2. 2

    अब गैस पर एक पेन रखेगे उसमे ऑयल डालकर गर्म करेंगे और फिर हींग, जीरा डाल देंगे और जीरे के चटकने के बाद प्याज़ और हरी मिर्च डाल देंगे

  3. 3

    प्याज को भूनेगे कलर चेंज नही करना है बस थाेडा सा चला के फिर सारे सूखे मसाले डाल देंगे और हल्का सा भूनेगेे

  4. 4

    अब ठंडा होने पर आटे की लोई लेंगे और उसमें भुना प्याज़ की स्टफिंग रखेगे ।और सूखा आटा लगाकर हल्के हाथों से बेलेगे।

  5. 5

    और तवे पर डालेंगे ।और दोनों तरह से पराठे को शेक लेंगे ।।कंची प्याज़ का पराठा तैयार है ।।चाय, आचार दही चटनी किसी के साथ भी सर्व करें ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
पर

Similar Recipes