वेजिटेबल मैगी (vegetable maggi recipe in Hindi)

Anita sharma
Anita sharma @Anita654
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
2लोग
  1. 1पैक मैगी
  2. 1पैक मैगी मसाला(साथ आता है वो)
  3. 4पीस लहसुन
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1लाल मिर्च
  6. 2 चम्मचप्याज़
  7. 2 चम्मचटमाटर
  8. 2 चम्मच हरे मटर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 2 चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    कड़ाई में ऑयल गरम करें और पिसा हुआ लहसुन डाले।

  2. 2

    सुनहरा होने पर प्याज़,मटर, लाल मिर्च, हरी मिर्च डाले।

  3. 3

    मिक्स करके थोड़ी देर भून लें। फिर मैगी मसाला डालें।

  4. 4

    फिर गर्म मसाला डालें और 1 गिलास पानी डालकर लाल मिर्च पाउडर और टमाटर डालें
    मिक्स करके उबलने पर मैगी डालकर मिक्स करके मीडियम फ्लेम पे ढंक दे।
    जब पूरा पानी सूख जाए तब उतार कर गरम ही परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anita sharma
Anita sharma @Anita654
पर

कमैंट्स

Similar Recipes