क्रिस्पी ब्रेड चाट (crispy bread chaat recipe in Hindi)

Seema Gupta
Seema Gupta @icookseema

#mk

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 लोग
  1. 6ब्रेड
  2. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल या घी
  3. 1/2 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  4. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  5. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  6. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  7. 50 ग्रामपनीर
  8. 1/2 कटोरीगाजर बारीक कटी हुई
  9. 1/2 कटोरीपत्ता गोभी बारीक कटा हुआ
  10. 1/2 कटोरीमटर
  11. 2 चम्मचहरी चटनी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड को गिलास या कटोरी की सहायता से गोल काट ले तीन ब्रेड को गोल काट लें और तीन ब्रेड को उस घोल के अंदर और छोटा सांचे से गोल काट लें

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई रखकर तेल डालें और इन ब्रेड के टुकड़ों को सुनहरा होने तक तल लें

  3. 3

    एक पैन में एक चम्मच तेल डालकर सारी कटी हुई सब्जियों को डालें इसमें नमक चाट मसाला काली मिर्च का पाउडर और टमाटर सॉस मिलाएं

  4. 4

    गोल ब्रेड के ऊपर हरी चटनी लगाकर कटी हुई किनारी वाली ब्रेडको रखें और एक कटोरी तैयार करें इसके अंदर हमारा बना हुआ सब्जियों का मिक्सचर भरें ऊपर से पनीर डालकर सजाएं

  5. 5

    क्रिस्टी ब्रेड चाट बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Gupta
Seema Gupta @icookseema
पर

Similar Recipes