क्रिस्पी वेजिटेबल सैंडविच (crispy vegetable sandwich recipe in Hindi)

Teena Purohit
Teena Purohit @cook_24842437
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
चार लोग
  1. 1पैकेट ब्रेड
  2. मेयोनीज़
  3. 2खीरा ककड़ी
  4. 1पत्ता गोभी
  5. 4टमाटर
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी काली मिर्च
  8. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा चाट मसाला
  9. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा काला नमक
  10. आवश्यकता अनुसारघी,या बटर
  11. आवश्यकतानुसारधनिया चटनी
  12. आवश्यकतानुसारटमाटर सॉस

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले खीरा ककड़ी और टमाटर की गोल स्लाइस काट लें और पत्ता गोभी को बारीक कर ले

  2. 2

    अब एक बर्तन में पत्ता गोभी और मेयोनीज डालें उस पर आधा चम्मच नमक थोड़ी सी काली मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करें

  3. 3

    गैस पर एक तवा गर्म करें उस पर घी या बटर डालकर ब्रेड को आगे और पीछे अच्छे से सेके

  4. 4

    ब्रेड के एक साइड धनिया की चटनी और एक ब्रेड पर टमाटर सॉस लगाएं,चटनी वाली ब्रेड पर ककड़ी और टमाटर की स्लाइस रखें उसके ऊपर थोड़ा सा चाट मसाला और काला नमक लगाएं,इस ब्रेड के ऊपर दूसरी ब्रेड रखे जिस पर मेयोनीज और पत्ता गोभी के मिक्स को फैलाए और उसके ऊपर टमाटर सॉस लगी हुई ब्रेड रखें

  5. 5

    क्रिस्पी वेजिटेबल सैंडविच तैयार हैं इसे आप किसी भी समय जल्दी से बना कर खा सकते हैं यह हेल्दी होता है और सभी को पसंद आता है

  6. 6

    सैंडविच को टमाटर सॉस और चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Teena Purohit
Teena Purohit @cook_24842437
पर

Similar Recipes