मोमो (momo recipe in Hindi)

Komal Gupta
Komal Gupta @komalgupta

#mk

शेयर कीजिए

सामग्री

2 लोग
  1. 100 ग्राम मैदा
  2. 1/2 कपपनीर
  3. 1/2 चम्मचअदरक, हरा मिर्च का पेस्ट
  4. 1 चम्मच लहसुन
  5. 1प्याज़
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 1/2 कपकद्दूकस की हुई बंद गोभी
  8. 1/2 कपगाजर
  9. 1 छोटी चम्मचहरा धनिया
  10. 1 छोटी चम्मच सिरका
  11. 1 चम्मचसोया सॉस
  12. 1टुकड़ा अदरक
  13. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक-
  15. 1 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल ले और उसमे मैदा डालकर अच्छे से छान ले। अब थोड़ा सा पानी गरम करले और मैदा को अच्छे से गूथ ले। जब मैदा गूथ जाए तो उसको एक गीले कपडे से ढक कर कुछ देर के लिए रख दे

  2. 2

    अब सभी सब्ज़ियों को कद्दूकस करले ताकि स्टुफिंग अच्छे से तैयार होजाए। नमक, मिर्च,धनिया,गरम मसाला आदि भी डाल दे। इतना करने के बाद मसाले तरह से भून ले। जब मसाला भून जाए तो उसको ठंडा करने के लिए रख दे।

  3. 3

    अब गुथी हुई मैदा ले और उसके छोटे छोटे गोले बनाले। ध्यान रखे गोलों का आकार ज्यादा बड़ा ना हो। अब उसको बेलन से पूरी की तरह बेल ले। को आधा फोल्ड करे और उसमे १ स्पून मसाला भर दे। मसाला आकार के हिसाब से ही भरे। अब उसको दूसरी तरफ से भी को आधा फोल्ड करे और उसमे १ स्पून मसाला भर दे। मसाला आकार के हिसाब से ही भरे। अब उसको दूसरी तरफ से भी मोड़ दे। सभी मोमोस के साथ ऐसा ही करे। जब सभी मोमोस तैयार हो जाए उनको रखे।

  4. 4

    इतना करने के बाद इडली स्टैंड ले उसमे थोड़ी सी चिकनाई लगाए और स्टैंड के अनुसार मोमोस उसमे रख दे। अब स्टैंड को गैस पर रख दे और मोमोस को स्टीम दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Komal Gupta
Komal Gupta @komalgupta
पर

Similar Recipes