शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 से 5लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपपत्तागोभी कद्दूकस किया हुआ
  3. 1गाजर कद्दूकस किया हुआ
  4. 1प्याज कद्दूकस किया हुआ
  5. 1 इंचअदरक
  6. 6-7कली लहसुन
  7. 2हरी मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचहरा धनिया
  10. 1 चम्मचशेजवान सॉस

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    मैदा को छान लें और उसमे पानी,१/२ चम्मच तेलडालकर नरम आटा गूंथ लें और उसे 30 मिनट केलिये ढक कर रख दें

  2. 2

    अब स्टेफिंग के लिए एक पैन में एक चम्मच तेल गरम करें उसमें कटा लहसुन, हरी मिर्च कद्दूकस किया हुआ प्याज, पत्ता गोभी, गाजर डालकर 2 मिनट भूने

  3. 3

    आप गैस बंद कर दे फिर उसमें नमक और एक चम्मच शेजवान सॉस डालकर मिला दें स्टफ़िंग तैयार है

  4. 4

    अब मैदा की छोटी छोटी लोइयां बनाए फिर उसे पूरी जैसे गोल और पतला बेल ले और उसमें स्टेफिग डाल कर मोमोज बना लें

  5. 5

    अब इक पैन में पानी गर्म करें छेद वाले थाली को घी से ग्रीस कर के मोमोज को रखे और ढक कर 5 मिनट तक पकाएं या स्टीम करें

  6. 6

    मोमोज तैयार है इसे मोमोज चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chanda shrawan Keshri
पर
please Follow my insta👇https://instagram.com/kitchen_fiction33?utm_medium=copy_link
और पढ़ें

Similar Recipes