स्टीम मोमो (steam momo recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#GA4
week8

शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
  1. 1/2 किलोमैदा
  2. 1पत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  3. 2शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 2गाजर कद्दूकस करी हुई
  5. 2बारीक कटी हुई प्याज
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. स्वाद अनुसारनमक',
  8. 10 -12 लहसुन की कलियां
  9. आवश्यकतानुसारसिरका , सोया सॉस, चिली सॉस, अजीनोमोटो
  10. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हुआ स्प्रिंग अनियन

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    गुनगुने पानी में सोयाबीन को 10 मिनट के लिए भीगा देंगे और उसे छलनी में डाल कर निचोड़ लेंगे

  2. 2

    प्याज गाजर गोभी शिमला मिर्च को बारीक काट कर तैयार कर लेंगे

  3. 3

    अब कढ़ाई लेंगे और उसमें घी डालकर गर्म करेंगे फिर उसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और सब सब्जियों को डालकर अच्छी तरह से सोते करेंगे

  4. 4

    सब्जियां भूल जाने के बाद आप कढ़ाई में सोयाबीन और स्प्रिंग अनियन डालकर अच्छी तरह मिला आएंगे आप उसमें नमक और हरी मिर्च मिलाएंगे आप कढ़ाई में सोया सॉस सिरका अजीनोमोटो और चिली सॉस मिलाकर अच्छी तरह भूलेंगे

  5. 5

    मैदे को छान कर ताजे पानी से अच्छी तरह गूथ लेगे और कुछ टाइम तक उसे ढक कर रखेंगे

  6. 6

    फिर एक लोई बनाकर उसे पतला बेल लेंगे

  7. 7

    बेली हुई लोई में फीलिंग भरेंगे और और उसे मोमोज की शेप में बना कर रख लेंगे

  8. 8

    स्टीम करे हुए मोमोस को 15 मिनट हल्की आंच पर ढक कर भाप में पका एंगे और गरम-गरम प्लेट में रखकर मोमोस की लाल चटनी और हरी चटनी के साथ हर करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes