मूंग दाल का हलवा (moong dal ka halwa recipe in Hindi)

सीमा सोलंकी
सीमा सोलंकी @Seemasolanki_1722

#ws4 इतना स्वादिष्ट की खाते ही मुंह से निकलेगा वाह आज तो मज़ा ही आ गया।

मूंग दाल का हलवा (moong dal ka halwa recipe in Hindi)

1 कमेंट

#ws4 इतना स्वादिष्ट की खाते ही मुंह से निकलेगा वाह आज तो मज़ा ही आ गया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार व्यक्ति
  1. 2 कटोरीमूंग दाल (बिना छिलके वाली,रात भर भिगोई हुई)
  2. 1/2 किलोदूध(गर्म)
  3. 1/2 किलोघी(अगर कम खाते हैं तो कम भी ले सकते हैं)
  4. 2 कटोरीचीनी (कम मीठा वाले थोड़ा कम लें)
  5. 1छोटी कटोरी काजू,बादाम,पिस्ता(कटे हुए)
  6. 1 चुटकीइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    रात भर भिगोई हुई मूंग दाल को बिना पानी के बारीक (पेस्ट) पीस लें।

  2. 2

    एक कढ़ाई में घी डालें और उसमें पिसी हुई मूंग दाल को डालकर धीरे धीरे चलाकर भूनें और इसे तब तक भूनें जब तक इसका रंग थोड़ा सुनहरा न हो जाए।

  3. 3

    सुनहरा होने के बाद उसमें धीरे धीरे दूध डालकर चलाते जाएं फिर थोड़ा घी डालें और चलाते रहें।

  4. 4

    जैसे ही ये गाड़ा होने लगे और घी छोड़ने लगे तो उसमें चीनी और कुछ कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता और इलायची पाउडर डालकर पकाएं।

  5. 5

    चीनी के अच्छे से मिल जाने के बाद थोड़ा और घी(अगर जरूरत लगे) डालकर पकाएं।
    आखिर में बचे हुए काजू,बादाम,पिस्ता और इलायची पाउडर ऊपर से डालकर गरमा गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सीमा सोलंकी
पर
मैं एक माँ हूं मुझे पता है कि मेरे बच्चों को क्या और कैसे खिलाना है तो बस उन्हीं के लिए नए नए तरीके से व्यंजनों को तैयार करती हूं,इसलिए मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैl
और पढ़ें

Similar Recipes