मटर मखाना करी (Matar Makhana Curry recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#win
#week9
मटर मखाने की सब्जी सब्जी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं यह रिच ग्रेवीयुक्त होती हैं.पूरी पराठे और नॉन के साथ यह सब्जी बहुत जायकेदार लगती है .सर्दियों में इस सब्जी को खाने का अपना ही आनंद है .

मटर मखाना करी (Matar Makhana Curry recipe in Hindi)

#win
#week9
मटर मखाने की सब्जी सब्जी बहुत स्वादिष्ट लगती हैं यह रिच ग्रेवीयुक्त होती हैं.पूरी पराठे और नॉन के साथ यह सब्जी बहुत जायकेदार लगती है .सर्दियों में इस सब्जी को खाने का अपना ही आनंद है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3/4 कपमटर
  2. 1+ 1/2 कप मखाना
  3. 1टमाटर
  4. 1प्याज़
  5. 1हरीमिर्च
  6. 1/2 इंचअदरक बारीक कटा
  7. आवश्यकतानुसार हरी धनिया बारीक कटी
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसार कुकिंग ऑयल
  10. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/3 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/3 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 1तेजपत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मटर मखाना करी बनाने की सभी सामग्री निकाल लीजिए.

  2. 2

    मखाने को डीप फ्राई करके निकाल लेंगे. दूसरी तरफ कढ़ाई में थोड़ा सा कुकिंग ऑयल गर्म कर हींग, जीरे और तेज पत्ते का तड़का लगाएंगे फिर कटे हुए प्याज़ डालकर उसे लाल कर लेंगे. प्याज़ के लाल होने पर उसमें टमाटर, अदरक और हरीमिर्च का पिसा हुआ घोल मिला देंगे और अच्छी तरह भुन लेंगे.

  3. 3

    अब कढ़ाई में अमचूर और गरम मसाला को छोड़कर बाकि बताए गए सभी पिसे मसाले डालकर भुन लेंगे. फिर हरी मटर डालकर 5 मिनट कवर करके पका लेंगे इसके बाद तले हुए मखाने और नमक मिलाकर जरूरत के अनुसार पानी डाल देंगे.

  4. 4

    1 उबाल आने पर सब्जी को धीमी आंच पर 8-10 मिनट तक पकने देंगे. ग्रेवी को अपनी इच्छा अनुसार पतला या गाढ़ा रखें

  5. 5

    सब्जी के पक जाने पर उसमें गरम मसाला और अमचूर पाउडर मिलाकर 1 मिनट और पका लेंगे फिर उसपर हरी धनिया स्प्रिंकल कर देंगे.

  6. 6

    गरमा गरम हमारी मटर मखाना करी तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes