आलू गाजर की सब्जी(aloo gajar ki sabzi recipe in hindi)

Juhi verma
Juhi verma @Juhi23

#cb

आलू गाजर की सब्जी(aloo gajar ki sabzi recipe in hindi)

#cb

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्रामगाजर
  2. 2आलू
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1प्याज
  5. 1टमाटर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 बड़ा चम्मचतेल
  11. 1/4 चम्मचजीरा
  12. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गाजर और आलू को अच्छे से धो ले। अब आलू ओर गाजर को काट ले। हरी मिर्च, टमाटर और प्याज़ को बारीक काट ले। अदरक को कदूकस कर ले।

  2. 2

    कुकर में तेल गर्म करके उसमें जीरा डालकर चटकने तल भुने उसके बारीक कटी प्याज़ को डालकर हल्का गुलाबी होने तक भून लें। जब प्याज़ का रंग बदल जाये तब इसमे टमाटर कदूकस किया अदरक बारीक कटी हरी मिर्च और साथ ही आधा चम्मच हल्दी पाउडर, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर एक चम्मच धनिया पाउडर ओर स्वादानुसार नमक डालकर सभी मसालो को तेल छोड़ने तक भून लें।

  3. 3

    मसाला तेल अलग होने लगे तब इसमे कटे गाजर ओर आलू को डालकर भून लें अब कुकर का ढक्कन बन्द कर दे।
    अब कुकर में तीन सिटी आने तक सब्जी को पका लें जब कुकर ठंडा हो जाये तो कुकर खोलकर बारीक कटी हरी धनिया डालकर मिला दे यह आलू गाजर की सब्जी बनकर तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Juhi verma
Juhi verma @Juhi23
पर

कमैंट्स

Similar Recipes