ढोकला(dhokla recipe in hindi)

Rasmeet Kour
Rasmeet Kour @Rasmeet467

ढोकला(dhokla recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 2 टेबल स्पूनताजा नारियल कसा हुआ
  4. 2 टेबल स्पूनकरी पत्ता
  5. 3 टेबल स्पूनतेल
  6. 1/2 छोटी चम्मचराई
  7. 3 छोटी चम्मचचीनी
  8. 3/4 छोटी चम्मचईनो नमक
  9. नमक - 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  10. 1नींबू
  11. 1/2 छोटी चम्मचअदरक का पेस्ट
  12. हरी मिर्च का पेस्‍ट 1 छोटा चम्‍मच

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गहरे बर्तन में बेसन को छान लें और इसमें थोड़ा पानी डालकर इसका गाड़ा घोल तैयार कर लें. अब इसमें हल्‍दी पाउडर डाल कर मिला लें. इसके बाद बेसन के घोल को कुछ देर के लिए ढककर रख दें, ताकि इतने समय में बेसन सेट हो जाए. अब एक बर्तन में दो गिलास पानी डाल कर आंच पर गरम होने को रख दें. साथ ही इस बर्तन में एक ढोकला स्टैंड भी रख दें. इस पर बेसन का घोल भर कर थाली रखी जाएगी. इस थाली को थोड़ा तेल लगाकर चिकना कर लें.

  2. 2

    इसके बाद बेसन के तैयार घोल में नींबूका रस, नमक के अलावा हरी मिर्च, अदरक पीस कर इसमें डाल कर मिला लें. फिर इसमें ईनो नमक डाल कर कुछ देर चमचे से चलाएं.मिश्रण में उबाल आने पर इसे पहले से बर्तन में रखी थाली में डाल लें. इसके बाद इस बर्तन को ढक कर मद्धम आंच पर पकाएं. आपका ढोकला तैयार हो चुका है या नहीं यह देखने के लिएइसमें चाकू की नोक डाल कर देखें. अगर यह चाकू से नहीं चिपकता, तो समझ लीजिए आपका ढोकला तैयार है. ढोकला की थाली बर्तन से निकाल लें.

  3. 3

    इसके बाद ढोकला की थाली को दूसरे बर्तन में पलट लें और चाकू से ढोकला काट लें. इसके बाद पैन में तेल गरम करें. इसमें राई और हरी मिर्च डाल कर तल लें. फिर इसमें थोड़ा सा पानी करीब आधा कप पानी डालें और साथ ही नमक, चीनी भी डाल दें. इसे गरम करें और उबाल आने पर उतार लें. इसमें नींबूका रस निचोड़ लें फिर इस तड़के को ढोकले के ऊपर डालें. बाद में इसे करी पत्तियों से सजाएं. साथ ही ऊपर से कसा हुआ नारियल भी डाल दें. आपका ढोकला तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rasmeet Kour
Rasmeet Kour @Rasmeet467
पर

कमैंट्स

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
SuperbAll your recipes are superb and yummy. You can check my profile and follow me if you wish 😊😊

Similar Recipes