ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
Bihar

ढोकला बच्‍चे हों या बड़े सभी को बेहद पसंद आता है।नरम-नरम स्‍वादिष्‍ट ढोकला का जायका आपका भी दिल जीत लेगा। आप इसे घर पर भी बना सकते हैं, तो इस बार अगर आप अपनों के लिए कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो ढोकला जरूर बनाएं। आप कुछ कुकिंग टिप्स की मदद से इसे आसानी से और कम समय में बना सकते हैं।
#pom
#str

ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

ढोकला बच्‍चे हों या बड़े सभी को बेहद पसंद आता है।नरम-नरम स्‍वादिष्‍ट ढोकला का जायका आपका भी दिल जीत लेगा। आप इसे घर पर भी बना सकते हैं, तो इस बार अगर आप अपनों के लिए कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो ढोकला जरूर बनाएं। आप कुछ कुकिंग टिप्स की मदद से इसे आसानी से और कम समय में बना सकते हैं।
#pom
#str

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-25 मिनट
3-4 लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 3/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 2 चम्मचताजा नारियल कसा हुआ
  4. 2 चम्मचहरी धनिया कटी हुई
  5. 3 चम्मचतेल
  6. 3/4 छोटी चम्मचईनोनमक
  7. 1/2 छोटी चम्मचराई
  8. 3 छोटी चम्मचचीनी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 छोटी चम्मचअदरक का पेस्ट
  11. 1 छोटी चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  12. 1निम्बू

कुकिंग निर्देश

15-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गहरे बर्तन में बेसन को छान लें और इसमें थोड़ा पानी डालकर इसका गाड़ा घोल तैयार कर लें।अब इसमें हल्‍दी पाउडर डाल कर मिला लें।इसके बाद बेसन के घोल को कुछ देर के लिए ढककर रख दें, ताकि इतने समय में बेसन सेट हो जाए।

  2. 2

    अब एक बर्तन में दो गिलास पानी डाल कर आंच पर गरम होने को रख दें। साथ ही इस बर्तन में एक ढोकला स्टैंड भी रख दें।इस पर बेसन का घोल भर कर थाली रखी जाएगी।इस थाली को थोड़ा तेल लगाकर चिकना कर लें। इसके बाद बेसन के तैयार घोल में नींबूका रस, नमक क अलावा हरी मिर्च, अदरक पीस कर इसमें डाल कर मिला लें,फिर इसमें ईनो नमक डाल कर कुछ देर चमचे से चलाएं।

  3. 3

    मिश्रण में उबाल आने पर इसे पहले से बर्तन में रखी थाली में डाल लें।इसके बाद इस बर्तन को ढक कर मद्धम आंच पर पकाएं। आपका ढोकला तैयार हो चुका है या नहीं यह देखने के लिएइसमें चाकू की नोक डाल कर देखें। अगर यह चाकू से नहीं चिपकता, तो समझ लीजिए आपका ढोकला तैयार है।ढोकला की थाली बर्तन से निकाल लें।इसके बाद ढोकला की थाली को दूसरे बर्तन में पलट लें और चाकू से ढोकला काट लें

  4. 4

    इसके बाद पैन में तेल गरम करें इसमें राई और हरी मिर्च डाल कर तल लें फिर इसमें थोड़ा सा पानी करीब आधा कप पानी डालें और साथ ही नमक, चीनी भी डाल दें। इसे गरम करें और उबाल आने पर उतार लें।इसमें नींबूका रस निचोड़ लें फिर इस तड़के को ढोकले के ऊपर डालें।बाद में इसे हरा धनिया की पत्तियों से सजाएं। साथ ही ऊपर से कसा हुआ नारियल भी डाल दें।आपका ढोकला तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
पर
Bihar
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes