ड्राई फ्रूट्स चिवड़ा नमकीन(dry fruits chiwda namkeen recipe in hindi)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
Maharashtra
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
6-7 सर्विंग
  1. 1कपमुरमुरे =
  2. 1कपचिड़वा =1कप
  3. 1कपकाजू -1कप
  4. 1कपबादाम -1कप
  5. 1/2कपकिशमिश -
  6. 1/2कपमूंगफली -
  7. 1/2कपचना दाल -
  8. 1कपबारीक़ भुजिआ
  9. 2 चम्मचनमक
  10. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  11. 2 चम्मचबुरा -
  12. 1चम्मचअमचूर पाउडर -
  13. 1चम्मचगर्म मसाला -
  14. 1चम्मचहल्दी पाउडर -
  15. आवश्यकता अनुसारकरी पत्ता
  16. आवश्कता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले नमक, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, बुरा, गर्म मसाला को मिक्सी मे पीस लेंगे l

  2. 2

    मुरमुरे को कड़ाई मे भून लेंगे,फिर कड़ाई मे तेल लेकर चिड़वा, को तल लेंगे l

  3. 3

    फिर मूंगफली, बादाम, काजू, करी पत्ता, चना दाल को भी तल लेंगे l

  4. 4

    किशमिश, हल्दी पाउडर, तैयार मसाले को मिश्रण मे डालकर मिलाएंगे

  5. 5

    सबको अच्छे से मिलाकर ठंडा होने पर बारीक़ भुजिआ डालकर मिलाएंगे l

  6. 6

    बहुत स्वादिष्ट चटपटी ड्राई फ्रूट्स चिवड़ा होली, दिवाली आदि त्योहारों पर बनाइये l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes