मिक्सचर नमकीन (mixture namkeen recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#du2021
दिवाली पर मिठाई और नमकीन सभी बनाते हैँ|मैंने दिवाली के लिए मिक्सचर नमकीन बनाई है|

मिक्सचर नमकीन (mixture namkeen recipe in Hindi)

#du2021
दिवाली पर मिठाई और नमकीन सभी बनाते हैँ|मैंने दिवाली के लिए मिक्सचर नमकीन बनाई है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
3लोग
  1. 1 कपचना दाल
  2. 1 कपमूंगफली
  3. 1 कपमसूर दाल
  4. सेव बनाने के लिए
  5. 1 कपबेसन
  6. 1/2 कपचावल का आटा
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचनमक
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 3 चम्मचऑयल
  11. मसाले के लिए
  12. 1/2 चम्मचचीनी
  13. 1/2 चम्मचकाला नमक
  14. 1/2 चम्मचसफ़ेद नमक
  15. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 10-12काजू
  17. 10बादाम
  18. 10-12किशमिश
  19. 7-8करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मसूर और चने की दाल को धोकर रात में पानी में 1पिंच खाने का सोडा डालकर अलग-अलग भिगो कर रखे|सुबह पानी निकालकर कपडे पर दोनों दालों को अलग -अलग निकालकर 20मिनट रखे|इससे दाल थोड़ी सूख जाएगी|अब मसूर दाल को छलनी में रखकर गरम ऑयल में तल ले|

  2. 2

    चना दाल और मूंगफली को भी छलनी में रखकर फ्राई कर ले|

  3. 3

    सेव के लिए बेसन, चावल का आटा, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और ऑयल डालकर सख्त आटा गूँथ ले और 15मिनट ढक कर रखे|सेव बनाने वाली मशीन से सेव गर्म ऑयल में निकालकर तल ले|

  4. 4

    बादाम और काजू को भी छलनी में डालकर फ्राई करें|अब मसूर दाल, चना दाल, मूंगफली,सेव, किशमिश, काजू, बादाम सभी को मिला ले|

  5. 5

    मसाले के लिए सभी सामग्री को मिलाकर मिक्सी में पीस कर पाउडर बना ले और नमकीन में मिला ले|करी पत्ता को भी ड्राई रोस्ट कर के नमकीन में मिलाये|स्वादिष्ट और घर की बनी मिक्सचर नमकीन तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes