दम आलू (dum aloo recipe in Hindi)

Sapna Gupta
Sapna Gupta @Sap11
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
2लोगो
  1. 11 (300 ग्राम)उबले आलू -
  2. 4 (250 ग्राम)टमाटर -
  3. 1हरी मिर्च
  4. ½ इंचअदरक - टुकडा़
  5. 8-10काजू -
  6. 1 चम्मचहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)
  7. 3 चम्मच तेल
  8. ¼ छोटी चम्मचजीरा -
  9. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  10. 1दालचीनी -
  11. 1बडी़ इलायची -
  12. 2लौंग -
  13. 4-5काली मिर्च -
  14. ¼ छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  15. ½ छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  16. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  17. ¼ छोटी चम्मचगरम मसाला -
  18. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी -
  19. 1 छोटी चम्मचनमक - या स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    दम आलू बनाने के लिए छोटे किस्म के आलू लीजिए. इन्हें उबाल लीजिए. आलू को बहुत अधिक नहीं उबालना है. बस कुकर में 1 सीटी आने पर गैस बंद कर दीजिए और आलू निकाल लीजिए.

  2. 2

    उबले आलू को छील लीजिए. छीले आलू को फार्क कर लीजिए जिससे की आलू के अंदर मसाले अच्छे से जा सकें. आलू में ¼ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, ¼ छोटी चम्मच से कम लाल मिर्च पाउडर और ¼ छोटी चम्मच नमक डाल कर मिक्स कर लीजिए.

  3. 3

    टमाटर, अदरक, हरी मिर्च और काजू का पेस्ट बना लीजिए

  4. 4

    आलू को तलने के लिए पैन को गैस पर रखें इसमें 2-3 छोटी चम्मच तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर इसमें आलू डाल कर चारों ओर से ब्राउन होने तक शेक लीजिए. आलू के ऊपर अच्छा ब्राउन क्रिस्पी रंग आ जाने पर इन्हें प्याले में निकाल लीजिए.

  5. 5

    अब पैन में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिए. गरम तेल में जीरा, दालचीनी टुकडा़, लौंग, काली मिर्च, बडी इलायची के दाने डाल कर हल्का सा भून लीजिए. अब इसमें हींग, ¼ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और 1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी डाल कर हल्का सा भून लीजिए.

  6. 6

    मसाले में टमाटर काजू का पेस्ट डाल दीजिए साथ ही इसमें लाल मिर्च पाउडर डाल कर मसाले को तब तक भूनें जब तक की मसाले पर से तेल न अलग होने लगे. मसाले में 1 कप पानी डाल कर मिक्स कीजिए. ग्रेवी अगर गाढी़ लग रही है तो इसमें ½ कप पानी मिला सकते हैं. ग्रेवी में गरम मसाला, नमक और थोड़ा सा हरा धनिया डाल कर मिक्स कर दीजिए. ग्रेवी में सिके हुए आलू को डाल कर मिला दीजिए. सब्जी को ढक कर धीमी आंच पर 4-5 मिनिट पकने दीजिए इसके बाद चैक कीजिए.

  7. 7

    5 मिनिट बाद सब्जी बनकर तैयार है, सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए. हरा धनिया डाल कर सजाएं इन मन ललचाने वाले ज़ायके से भरपूर दम आलू सब्जी को चपाती, परांठे, नान या चावल के साथ परोसिये और इसके स्वाद का मजा लीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sapna Gupta
Sapna Gupta @Sap11
पर

कमैंट्स

Similar Recipes