आलू गोभी (aloo gobi recipe in Hindi)

Riya bisth
Riya bisth @Riyabisth
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
4लोग
  1. (आवश्कता अनुसार)फूल गोभी
  2. 4आलू
  3. 1 चम्मचसूखा धनिया
  4. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  5. स्वादानुसारनमक
  6. स्वादानुसारमिर्च
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1प्याज़
  9. 1टमाटर
  10. 5,6लहसुन कलियाँ
  11. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  12. 1/2 चम्मचसूखी मेथी

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू गोभी को छोटे-छोटे आकार में काटकर अच्छे से धोकर सूखने के लिए रख दें।

  2. 2

    अब प्याज, टमाटर और लहसुन को काट लें। अब गैस पर कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। फिर कटे हुए प्याज, लहसुन, टमाटर को कढ़ाई में डालकर अच्छे से तड़का लगाएं, फिर इसमें स्वाद अनुसार हल्दी,नमक, मिर्च डालें।

  3. 3

    अब इसमें कटी हुई आलू, गोभी डालेऔर इसे अच्छे से मिक्स कर दें। फिर इसे 10 मिनट के लिए पकने के लिए ढक दें।

  4. 4

    अब तेज आँच करके इसके ऊपर सूखी मेथी, सूखा धनिया, हरा धनिया और आधा चम्मच गरम मसाला डालें। और फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
    अब आपकी आलू गोभी की सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Riya bisth
Riya bisth @Riyabisth
पर

कमैंट्स

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
आपकी बहुत tasty लग रही है, मैंने भी बनाई...

Similar Recipes