पोहा (poha ladoo recipe in Hindi)

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
3लोग
  1. 250पोहा
  2. 50 ग्राममूगफलि
  3. 50 ग्रामचने
  4. 1 चम्मचहल्दी पावडर
  5. as required हरि धनिया और पुदीना
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 5हरि मिर्च कटि हुइ
  8. 1आलु बडा कटा हुआ
  9. आवश्यकतानुसारजीरा
  10. आवश्यकतानुसारमीटा नीम

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    पोहा को धोकर रकदे

  2. 2

    हरि मिर्च, आलु, प्याज,हरि धनिया, पुदीना को काट कर रकले

  3. 3

    पैन मे तेल डालकर जीरा, प्याज,हरि मिर्च, आलु, मूग फलि, चने,हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह भून ले और 5 मिनटों के लिए पकने दे उसके बाद पोहा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और 5,मिनट धिमि गैस पर पकने दे उसके बाद हरि धनिया और पुदीने से गारनिशकरके सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

कमैंट्स

Similar Recipes