साबूदाना और आलू की फलाहारी खिचड़ी (sabudana aur aloo ki falahari khichdi recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#fm3
यह रेसिपी व्रत में खाने वाली फलाहारी साबूदाना और आलू की खिचड़ी है। यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है

साबूदाना और आलू की फलाहारी खिचड़ी (sabudana aur aloo ki falahari khichdi recipe in Hindi)

#fm3
यह रेसिपी व्रत में खाने वाली फलाहारी साबूदाना और आलू की खिचड़ी है। यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
२ लोग
  1. 200 ग्रामसाबूदाना
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 2हरी मिर्च महीन कटी हुई
  4. 1 अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  5. 1/4नारियल कद्दूकस किया हुआ
  6. 1मुठी मूंगफली
  7. स्वादानुसारसेंधा नमक
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 2 चम्मचमूंगफली पीसी हुई

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    साबूदाना को दो तीन बार पानी से निकाल कर धो लें और उसे ४ घंटा भिगोकर रख दें

  2. 2

    आलू को छीलकर छोटा छोटा काट कर रख दें।एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल गरम करें और उसमें मूंगफली को फ्राई करके निकाल ले फिर उसमें एक चम्मच तेल डालें और जीरा का छौंक लगाकर अदरक मिर्ची और करी पत्ता को डालकर फ्राई करें

  3. 3

    इसमें आप आलू के टुकड़े डाल दें और उसे अच्छी तरह फ्राई होने दे

  4. 4

    अब इसमें साबूदाना को पानी से निकालकर डाल दें उसे अच्छी तरह मिला लें। फिर इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डाल दें और काली मिर्च और नमक डाल दे

  5. 5

    वापी से मिला लें और पिसी हुई मूंगफली मिला लें

  6. 6

    अब इसको 2 मिनट तक चलाते रहें और जब साबूदाना ट्रांसपेरेंट हो जाए सब इसमें फ्राई की हुई मूंगफली डालकर मिक्स करें और गैस बंद कर दें

  7. 7

    इसे एक बावड़ी में निकाल ले और गरम गरम है सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes