सांबर वड़ा  (sambar vada recipe in Hindi)

Komal Mahajan
Komal Mahajan @komalmahajan

#js

सांबर वड़ा  (sambar vada recipe in Hindi)

#js

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 200 ग्राम (1 कप)उड़द धुली दाल -
  2. 100 ग्राममूंग या चना दाल -
  3. स्वादानुसारनमक - स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)
  4. 2 इंचअदरक - लम्बा टुकड़ा
  5. 2-4हरी मिर्च - (बारीक कतर लीजिये)
  6. 1 चम्मचकरी पत्ता या हरा धनियां - (कटा हुआ)
  7. आवश्यकता अनुसारतेल - बड़ा तलने के लिये

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    उड़द दाल और मूंग या चना दाल को धोइये और 4-5 घंटे या पूरी रात के लिये पानी में भिगो दीजिये.

  2. 2

    दाल को पानी से निकालिये, एक बार फिर से धो लीजिये, भीगी हुई दालों को बिना पानी डाले या बहुत ही कम पानी डाल कर पीस लीजिये. पानी इसमें कम से कम ही होना चाहिये. दाल को बहुत अधिक बारीक भी मत कीजिये.

  3. 3

    पिसी हुई दाल में नमक, अदरक, हरी मिर्च और हरा धनियां मिला कर अच्छी तरह फैटिये.  दाल को आप जितना फैटेगे बड़ा उतने ही मुलायम बनेंगे. सांबर वड़ा बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.

  4. 4

    इस मिश्रण से वड़ा को आकार आप अपने हाथों पर ही दे सकते हैं या किसी प्लास्टिक शीट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  दक्षिण भारत में वड़े बनाने के लिये प्लास्टिक शीट की जगह केले के पत्तों का भी प्रयोग करते हैं.

  5. 5

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, हाथ की उंगलियों को पानी से भिगोइये, भीगी हुई उंगलिये से थोड़ा सा  दाल का मिश्रण उठाइये, गोल कीजिये और अंगूठे या दूसरे हाथ की उंगली को गड़ा कर एक छेद बना दीजिये, गरम तेल में ये वड़ा तलने के लिये डालिये,

  6. 6

    कढ़ाई में तेल के हिसाब से 3-4 वड़ा बनाकर एक बार में डालकर तल सकती हैं, वड़े को निचली सतह ब्राउन होने पर पलटिये और दोनों सतह ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये.

  7. 7

    सारे वड़े तल कर इसी तरह निकाल लीजिये. सारे वड़े तैयार हो गये हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Komal Mahajan
Komal Mahajan @komalmahajan
पर

Similar Recipes