सांबर बड़ा (Sambar bada recipe in hindi)

Monu Prajapati
Monu Prajapati @Monuprajapati
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 250 ग्रामउड़द धुली दाल
  2. 100 ग्राममूंग दाल
  3. 4हरी मिर्च
  4. 3-4करी पत्ता
  5. 1टुकड़ा अदरक कद्दूकस किया हुआ
  6. 2 चम्मचतेल
  7. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सांबर वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक दिन पहले रात को उड़द दाल और मूंग दाल को साफ पानी में भिगो कर रख दे। अब अगले दिन दालों को साफ पानी से धो लें और पीस कर एक पेस्ट तैयार कर ले।

  2. 2

    अब दाल के पेस्ट को अच्छी तरह से फेट ले और उसमे नमक, अदरक, हरी मिर्च सभी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करे और उसे फेटे। ध्यान रखे जितना अच्छे से आप इस पेस्ट को फेटेंगे उतने ही स्वादिष्ट और मुलायम आपके वड़े बनेंगे। सभी वड़े इसी तरह से तैयार करते रहे।

  3. 3

    एक कढ़ाई ले उसमे तेल डालकर गैस पर गरम होने के लिए रख दे। अब 2-3 वड़े एक साथ कढ़ाई में डाले और उन्हें तले। जब एक तरफ से वडो का रंग भूरा हो जाए तभी दूसरी तरफ से तले। सभी वडो को इसी तरह से तल ले और फिर एक प्लेट में निकाल ले। अब इन्हें गरमा गरम सांबर के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monu Prajapati
Monu Prajapati @Monuprajapati
पर

Similar Recipes