सांबर वड़ा (Sambar vada recipe in hindi)

Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234

#oc #week2
Choosetocook....

सांबर वड़ा (Sambar vada recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#oc #week2
Choosetocook....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45min.
4 सर्विंग
  1. 100 ग्रामअरहर की दाल, (तुवर दाल)
  2. 100 ग्राममसूर दाल
  3. 1/2 लीटरपानी
  4. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 2-3साबुत लाल मिर्च
  6. वड़ा के लिए सामग्री
  7. 250 ग्रामउड़द की दाल (दाल)
  8. 50 ग्राममूंग दाल / चना दाल
  9. 02 चम्मचजीरा
  10. 2-4हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  11. 2 इंचअदरक (इसे कद्दूकस करें)
  12. 1 चम्मच हरा धनिया का पत्ता (कटा हुआ)
  13. 7-8करी पत्ता
  14. आवश्यकतानुसारनमक
  15. तेल वड़ा तलने के लिए
  16. सांबर की तैयारी
  17. आवश्कता अनुसारसभी सब्जियों को बारीक काटकर अलग बर्तन में रख लें।
  18. कटोरीइमली को गर्म पानी की में थोड़ी देर के लिए रख दें।

कुकिंग निर्देश

45min.
  1. 1

    सांबर रेसिपी (Sambar recipe)
    सबसे पहले तुवर दाल को कुकर में डालें, पानी, नमक और आवश्यकतानुसार एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर डालकर गैस पर रखें।
    2 मिनट पकने के बाद और सभी सब्जियाँ डालें। सब्जियों को जोड़ने के बाद, कुकर को एक सीटी पर गैस पर रखें।

  2. 2

    गैस बंद कर दें। कुकर का ढक्कन थोड़ा ठंडा होने पर खोलें, और कुकर में इमली का गूदा और सांबर पाउडर मिलाएं और इसे थोड़ी देर के लिए पकने दें जिससे सांबर में सभी सब्जियां अच्छी तरह मुलायम होकर पानी के साथ मिल जाए।
    इसे बीच-बीच में हिलाते रहें, नहीं तो यह इसकी सतह पर चिपक जाता है,

  3. 3

    इसे बीच-बीच में हिलाते रहें, नहीं तो यह इसकी सतह पर चिपक जाता है|
    कुकर का ढक्कन बंद करें और इसे कुछ देर के लिए पकने दें। कुकर को गैस स्टोव से बाहर निकालें और एक तरफ रख दें।

  4. 4

    एक पैन में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो सरसों के दाने डालें, जब सरसों के दाने भूरे रंग के हो जाएं, तब लाल मिर्च पाउडर और करी पत्ता डालें।
    फिर इसमें कटा हुआ प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट और कटे टमाटर डालें। अब एक छोटा चम्मच सांबर मसाला डालें और थोड़ी देर भूनें।
    कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद, ढक्कन को खोल दें, इसे पैन में डालें। सांबर को 3 से 4 मिनट तक पकाएं।
    पकाने के बाद, सांबर को एक बड़े कंटेनर में डालें और कटा हुआ हरा धनिया डालें। लीजिए आपका सांबर तैयार है।

  5. 5

    उड़द दाल (दाल), मूंग दाल और चना दाल को पानी से अच्छी तरह धो लें और पूरी रात या कम से कम 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगोएँ।
    सुबह दाल का पानी अलग करें और साफ पानी से अच्छी तरह धो लें।
    मिक्सर ग्राइंडर की मदद से उड़द दाल (दाल), मूंग दाल और चना दाल को पीसें, अगर जरूरत हो तो इसमें थोड़ा पानी भी डाल सकते हैं।
    ध्यान रखें कि पानी कम ही रहे। दाल बहुत ज्यादा बारीक न पीसें।

  6. 6

    यदि पानी की मात्रा अधिक है, तो इसमें कुछ मात्रा में सूजी या उड़द दाल का आटा मिलाएं।
    अदरक कद्दूकस किया हुआ, जीरा, बारीक कटा हरा धनिया, हरा धनिया और आवश्यकतानुसार नमक, मिलाएं।
    किण्वन जितना अच्छा होगा, वड़ा उतना ही नरम बनेगा।
    हथेलियों की सहायता से दाल मिश्रण को गोल आकार में दें।

  7. 7

    आप इसके लिए प्लास्टिक शीट या केले के पत्तों का भी उपयोग कर सकते हैं।
    तेल की उचित मात्रा कड़ाई में डालें और इसे मध्यम आंच में तलने के लिए गरम करें।

  8. 8

    वड़ा को हथेली में रखिये, दूसरे हाथ के बीच में गड्ढा कर दीजिये, फिर गरम तेल में डालिये, पैन में 3-4 वडा भी डाल दीजिये, इसे अच्छी तरह से भूनने के बाद (जब भूरा दिखने लगे), इसे दूसरी तरफ पलट दीजिये । इसी तरह सारे वड़े को तल कर अलग कर लें।
    तले हुए वड़ा को किचेन टिशू पेपर में रखें, ताकि कोई अतिरिक्त तेल निकल जाए

  9. 9

    लीजिए आपका सांबर वड़ा रेसिपी (Vada Sambhar Receipe) तैयार है, खाने से पहले, सभी वड़ा को गर्म सांबर में डालें, इसे नारियल की चटनी और गर्म लाल चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanskriti arya
Sanskriti arya @Moni_1234
पर

कमैंट्स

Similar Recipes