पापड़ी चाट (papdi chaat recipe in Hindi)

Ragni acharya
Ragni acharya @Ragni6

#BG

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 8गोलगप्पे पापड़ी
  2. 8 चम्मचदही
  3. आवश्यकतानुसार इमली की चटनी
  4. 1बारीक कटा प्याज
  5. स्वादानुसारचाट मसाला
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसार गार्निश के लिए धनिया
  8. आवश्यकतानुसार टमाटर सॉस
  9. आवश्कतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम गोलगप्पे या पापड़ी एक प्लेट में रखेंगे।

  2. 2

    हर एक पापड़ी को बीच से फोड़ देंगे अब हर एक पापड़ी के अंदर आधा चम्मच इमली की चटनी डाल देंगे।

  3. 3

    इमली डालने के बाद हर एक पापड़ी के अंदर एक एक चम्मच दही डाल देंगे अब उसके ऊपर प्याज, नमक, लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला डाल देंगे।

  4. 4

    अब इसमें थोड़ी सी नमकीन डाल देंगे और आप चाहे तो हरी चटनी भी डाल ले।

  5. 5

    धनिया और टमाटर सॉस के साथ गार्निश करके सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ragni acharya
पर

Similar Recipes