बेसन ढोकला (besan dhokla recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#dd4
#fm4 गुजरात की फेमस डिश है बेसन ढोकला

बेसन ढोकला (besan dhokla recipe in Hindi)

#dd4
#fm4 गुजरात की फेमस डिश है बेसन ढोकला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1 कपदही
  3. 1 चम्मच शक्कर
  4. 1/2 चम्मच नमक
  5. 1 चम्मच ऑयल
  6. 1/2 चम्मचअदरक का पेस्ट
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मच ईनो फ्रूट नमक
  9. तड़के के लिए
  10. 1 चम्मच राई
  11. 10करी पत्ता
  12. 5हरी मिर्च
  13. 1/2 चम्मचनमक
  14. 1 चम्मचशक्कर
  15. 1 चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बेसन को बड़े बर्तन में ले अब उसमे दही डाल कर अच्छे से मिक्स करे अब जरूरत के हिसाब से पानी डाल कर उसका घोल तैयार करे,अब ऑयल नमक,चीनी और अदरक का पेस्ट डाले और उसे फेटे अब 10 मिनट को रेस्ट को रखे।

  2. 2

    10 मिनट बाद जिस बर्तन में ढोकला बनाना है उसे ग्रीस करे और स्टीम करने के लिए स्टीमर में पानी उबलने को रखे, अब ढोकले के बैटर में ईनो डाल कर अच्छे से मिक्स करे और इस बैटर को ग्रीस किए बर्तन में डाले,अब इसे स्टीमर में पकने को रखे।

  3. 3

    अब ढोकले को ढक कर 20 मिनट तक कुक करे, 20 मिनट बाद इसे चाकू से चेक करे अगर ढोकला पक गया होगा तो चाकू क्लीन बाहर आएगा इसका मतलब ढोकला पक गया है। गैस बंद करे।

  4. 4

    अब तड़का पैन में तड़के की तैयारी करेंगे तेल डाले और अच्छे से गर्म हो जाय तब राई डाले राई चटकने लगे तो उसी समय करी पत्ता,हरी मिर्च लंबाई में कट कर डाले,मिर्ची कुक हो जाय तभी जरूरत के हिसाब से पानी डाल दे अब 1 स्पून शक्कर और 1/2 स्पून नमक डाल दे शक्कर के मेल्ट हो जाने पर गैस को बंद करे अब इस तड़के को तैयार ढोकले पर डाले।

  5. 5

    अब ढोकले के पीस करे, रेडी है स्वादिष्ट बेसन ढोकला सर्व करे शाम के नाश्ते पर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes