बेल की ठंडी ठंडी शरबत (bel ki thanda sharbat recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#hcd
#AWC #AP1
बेल की शरबत पीने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. बेल बहुत ही ठंडी होती हैं. ईसलिए र्गमियो में बेल की शरबत पीने से बहुत ही ठंडक मिलती हैं हमारे शरीर को. बेल की शरबत हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं. गरमियों में जयादातर ये शरबत सभी घरों में बनती हैं. ये शरबत गरमियों में ही पिया जाता हैं. ये शरबत घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. और ये बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.और जयादा सामग्री भी नहीं लगता हैं.और हेलदी भी है.

बेल की ठंडी ठंडी शरबत (bel ki thanda sharbat recipe in Hindi)

#hcd
#AWC #AP1
बेल की शरबत पीने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. बेल बहुत ही ठंडी होती हैं. ईसलिए र्गमियो में बेल की शरबत पीने से बहुत ही ठंडक मिलती हैं हमारे शरीर को. बेल की शरबत हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं. गरमियों में जयादातर ये शरबत सभी घरों में बनती हैं. ये शरबत गरमियों में ही पिया जाता हैं. ये शरबत घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं. और ये बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.और जयादा सामग्री भी नहीं लगता हैं.और हेलदी भी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2लोग
  1. 1 छोटाबेल
  2. 4 चम्मचचीनी (कम या जयादा कर सकते हैं.)

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    बेल को फोर लेना है.और उसके अंदर का सारा गूदा चमचे की सहायता से निकाल लेंगे. और उसे 1 घंटे के लिए पानी में भिगो के रख देंगे.एक घंटे बाद उसमें से सारा सन जो होता है. उसे हाथों से निकाल लेंगे.

  2. 2

    फिर शरबत को छननी से छान लेंगे. जो बचा हुआ सन होगा वो निकल जाएगा. फिर उसमें चीनी मिला देंगे.

  3. 3

    और शरबत को अच्छें से मिला लेंगे. अगर शरबत जयादा गाढ़ा लगें तो थोड़ा पानी मिला सकते हैं.

  4. 4

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि ठंडी ठंडी बेल की शरबत. जो पिने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और हेलदी भी है. गर्मी में ये शरबत पिना शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.

  5. 5
  6. 6

    ईसे गिलास में डाल कर ठंडा ठंडा र्सव करें.

  7. 7

    आप चाहे तो ईसमे बर्फ डाल कर भी सर्व कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes