रेसिपी का नाम- वाटरमेलन जूस

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#may #week4
गर्मी का मौसम है बाजार में सभी तरह के समर स्पेशल फ्रूट्स आ गए हैं. यानी जिसमें पानी की मात्रा जयादा हैं. जिसमें एक तरबूज भी है. तरबूज में जयादा मात्रा में पानी होता है जिसको खाने या पीने से हमारे शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है. ये बच्चे और बड़े सभी के लिए लाभदायक होता है. एकदम रिफ्रेश घर का बना हुआ ठंडा ठंडा जूस समर सिजन स्पेशल पीना तो सभी को पसंद होगा. ये हेलदी भी है. कूछ लोग ईसे मोहब्बत का शरबत भी बोलते है.

रेसिपी का नाम- वाटरमेलन जूस

#may #week4
गर्मी का मौसम है बाजार में सभी तरह के समर स्पेशल फ्रूट्स आ गए हैं. यानी जिसमें पानी की मात्रा जयादा हैं. जिसमें एक तरबूज भी है. तरबूज में जयादा मात्रा में पानी होता है जिसको खाने या पीने से हमारे शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है. ये बच्चे और बड़े सभी के लिए लाभदायक होता है. एकदम रिफ्रेश घर का बना हुआ ठंडा ठंडा जूस समर सिजन स्पेशल पीना तो सभी को पसंद होगा. ये हेलदी भी है. कूछ लोग ईसे मोहब्बत का शरबत भी बोलते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 लोग
  1. वाटर मेलन छोटे छोटे पिसेज में कट कर लेंगे. बीज निकाल देना है
  2. 2 चमचचीनी (कम जयादा कर सकते हैं.)
  3. 4,5पूदिना के पत्ते
  4. 1/2 चमचकाला नमक
  5. 1गिलास दूध

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    तरबूज के छोटे छोटे पिसेज कर लेंगे. बिज निकाल देंगे. अब एक मिक्सी जार में कटे हुए तरबूज डाल देंगे.

  2. 2

    फिर उसमें चीनी, दूध, और पूदिना के पत्ते डाल कर ग्राईंड कर लेंगे. दूध थोड़ा थोड़ा डाल कर ग्राईंड करें. कयोंकि तरबूज में भी पानी होता है. जितना गिलास बनाना है आपको उसी हिसाब से डालें.

  3. 3

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि रिफ्रेश वाटरमेलन जूस ईसे गलास में डाल कर ईसके उपर थोड़ा कटे हुए तरबूज के पिसेज और आईस क्यूब डाल कर ठंडा ठंडा र्सव करें.

  4. 4

    गर्मी के मौसम में ये जूस हमारे लिए एक हेलदी जूस हैं. ईसमे थोड़ा काला नमक भी डाल दें.

  5. 5

    आप चाहे तो ईसमे 1,2 चमच रूहअफजा शरबत भी मिला सकते हैं. ईससे ये और भी टेस्टि हो जाएंगी. ये बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं.

  6. 6

    घर के बड़े और बच्चे सभी को पसंद आएंगे ये वाटरमेलन जूस.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes