आलू प्याज़ के सैंडविच (aloo pyaz ke sandwich recipe in Hindi)

Babli Das
Babli Das @cook_35624182

आलू प्याज़ के सैंडविच (aloo pyaz ke sandwich recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

तीस मिनट्स
दो लोग
  1. 5-6आलू उबले मैश
  2. 3-4टमाटर बारीक कटे
  3. 2-3प्याज बारीक कटी
  4. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 8-10ब्रेड स्लाइस
  6. आवश्यकतानुसार चीज़ स्लाइस
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  14. स्वादानुसारसेंधा नमक
  15. 1-2 चम्मचदेशी घी
  16. आवश्यकतानुसार बटर

कुकिंग निर्देश

तीस मिनट्स
  1. 1

    पैन में घी डालकर गरम करें जीरा डाल कर चटकाएं अब टमाटर, हरी मिर्च डालें।

  2. 2

    मसाले डालकर फ्राई करें आलू डालें लगातार चलाते हुए २-३ मिनट तक सिम फ्लेम पर फ्राई करें।

  3. 3

    निकाल कर प्लेट में रखें अब प्याज़ डालकर मिक्स करें ब्रेड में चीज़ रखें आलू मिश्रण रखें।

  4. 4

    दूसरी ब्रेड से कवर करें पैन में बटर डालकर सैंडविच रखकर सिम फ्लेम पर दोनों साइड से सुनहरा होने तक शेक लें ऐसे ही सारे सैंडविच बनाकर तैयार करें

  5. 5

    कट करें और प्लेट में रखें और सॉस, चटनी, चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babli Das
Babli Das @cook_35624182
पर

Similar Recipes