मैंगो बर्फी (mango barfi recipe in Hindi)

Isha jain
Isha jain @Ishajain

#js

मैंगो बर्फी (mango barfi recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#js

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपआम के टुकड़े
  2. 1/2 कपदूध
  3. 1 कपशक्कर
  4. 3 कपनारियल
  5. 1/4 चम्मच इलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक ब्लेंडर में 1 कप आम और ½ कप दूध लें।

    अब इसे ब्लेंड करके इसकी प्यूरी बना लें और आप इसमें जरुरत पड़ने पर और दूध मिला सकते हैं।

    अब इस प्यूरी को एक बड़ी कढ़ाई में डाल दें।

    इसमें 1 कप शक्कर डालकर तब तक मिलायें, जब तक कि शक्कर इसमें पूरी तरह से घुल ना जाए।

    अब इसमें 3 कप नारियल(जरुरी हो तो इसे ब्लेंडर में दरदरा पीस लें) और 2 टेबलस्पून केसर युक्त दूध मिलाएँ। अगर आप सूखा नारियल प्रयोग कर रहें हैं तो आप 2.5 कप नारियल को ¼ कप गर्म पानी में 10 मिनट के लिए भिगो दें।

  2. 2

    इसे चलाते रहें जब तक कि मिश्रण गाढ़ा ना हो जाये। (इसमें लगभग 10 मिनट का समय लगता है।)

    इसे लगातार चलाते हुए मध्यम आँच पर पकाते रहें। 15 मिनट बाद ये मिश्रण गाढ़ा होने लग जाएगा।

    15 मिनट बाद ये नारियल का मिश्रण पैन से अलग होने लगता है।

    इसे तब तक पकाना जारी रखें जब तक कि ये आकार ना लेने लगे।

    अब इसमें ¼ टीस्पून इलाइची पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं।

  3. 3

    अब इसमें ¼ टीस्पून इलाइची पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं।

    अब एक प्लेट को चिकना करके उसमें बेकिंग पेपर लगा लें और उसमें इस मिश्रण को डाल दें। (चौड़ाई: 15 सेमी, ऊंचाई: 6 सेमी, लम्बाई: 17 सेमी)

    अब इसे एक ब्लॉक की तरह सेट कर लें। और इसे 30 मिनट सेट होने के लिए रख दें। इसके अलावा आप इसमें से बॉल के आकार का मिश्रण लेकर उससे मैंगो लड्डू भी बना सकते हैं।

  4. 4

    अब इसे प्लेट से निकल कर बर्फी के आकार के टुकड़ो में काट लें।

    अंत में मैंगो बर्फी / मैंगो कोकोनट बर्फी परोसने के लिए तैयार है या फिर आप इसे एयरटाइट(वायुरोधी) बर्तन में भरकर एक सप्ताह तक के लिए फ्रिज में भी रख सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha jain
Isha jain @Ishajain
पर

कमैंट्स

Similar Recipes