केक (cake recipe in Hindi)

shikha
shikha @ggg55555

#pc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१घंटा
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपमिल्कमेड
  3. 2बड़े चमच मक्खन
  4. 1कपव्हिप क्रीम
  5. आवश्यकतानुसार कलरफुल बॉल्स
  6. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले एक कढ़ाई मैं बटर लीजिए। और बटर में मिल्कमेड डालिए और दोनों को इलेक्ट्रिक बिटर से बीट कीजिए। उसमें वनीला एसेंस डाल कर उसके बाद छनी मैं मैदा, बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा और चीनी पाउडर बटर में डालकर छन लीजिए। और सभी को हिलाइए और उसमें दूध मिलाइए और बैटर को इलेक्ट्रिक बिटर से बीट कीजिए। हमारा बैटर तैयार है।

  2. 2

    एक कढ़ाई में नमक डालकर गरम कीजिए। और एक केक टीन में मैदा का डस्टिंग कीजिए। केक टीन बटर लगाकर मैदा का डस्टिंग कीजिए। केक बैटर उस केक टीन डालिए। और कढ़ाई में स्टैंड रखकर स्टैंड के ऊपर केक मोल्ड रखिए। 30 मिनिट ढक्कन ढक्कर पकने दीजिए। इसीलिए। जो उसमें टूथपिक डाल कर चेक कीजिए जो टूथपिक प्लेन बहार आई तो समझ लीजिए केक पक चुकी। 10 मिनट के बाद एक प्लेट में निकालिए ठंडे हो जाए तब तो अपनी केक रेडी।

  3. 3

    एक बाउल में व्हिप क्रीम लेकर बीटर से बीट कीजिए 15 मिनिट व्हिप क्रीम को इतना बीट करना है दुगना हो जाए। और क्रीम को आधा करना है। एक कटोरी में सफेद रखेंगे और दूसरी कटोरी में कलर डालेंगे पिंक वाला। और यह क्रीम को फ्रिजर में रखना है कि वह लूज ना हो जाए। और फिर सजाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
shikha
shikha @ggg55555
पर

Similar Recipes