मटका केक (matka cake recipe in Hindi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5कप(195ग्राम) मैदा
  2. 1.5 चम्मच बेकिंग पाउडर
  3. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  4. 3 चम्मच मक्खन
  5. 3 चम्मच तेल
  6. 1/3 कपपाउडर शुगर
  7. 1 कप(240मि.लि.) दूध
  8. 3/4कप(240मि.लि.)कंडेंस्ड मिल्क
  9. 1.5 चम्मच सिरका
  10. 1 चम्मच पाइनएप्पल एसेंस
  11. 2 कपव्हिपड क्रीम
  12. 1पाइनएप्पल के टुकड़े
  13. आवश्यकतानुसारशुगर बॉल्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मक्खन, तेल, चीनी डालकर व्हिस्क से फेंटे।

  2. 2

    अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क डालकर 3-4 मि. फेंटें।

  3. 3

    अब दूसरे बाउल में दूध डालकर सिरका और वनीला एसेंस डालें और 5 मि. ढककर रख दें।

  4. 4

    अब एक और बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा तीनों को मिलाकर छान लें

  5. 5

    अब मक्खन वाले मिक्सचर में दूध वाला और मैदे वाला मिक्सचर धीरे धीरे मिलाएं।

  6. 6

    केक टिन में घी लगाकर बटर पेपर लगाएं और केक का बैटर डालें। ओवन को 180° पर प्रीहीट करें

  7. 7

    अब केक को 40 मि.बेक होने के लिए ओवन में रखें। 30 मि. बाद एक बार टूथपिक की मदद से चैक कर लें कि केक बेक हुआ कि नहीं। केक बेक होने पर टूथपिक साफ बाहर आती है।

  8. 8

    40 मि. बाद केक बेक हो जाएगा। बेक होने पर केक के धागे की सहायता से 3 भागों में काटकर स्लाइस बना लें।

  9. 9

    एक पतीले में पानी डालकर पाइनएप्पल के टुकड़े और थोड़ी चीनी डालकर उबाल लें।और छानकर पाइनएप्पल के टुकड़े और रस अलग अलग कर लें।

  10. 10

    अब क्रीम को बीटर से व्हिप कर लें और एसेंस मिला दें।

  11. 11

    अब पहले स्लाइस पर पाइनएप्पल का रस और टुकड़े लगाएं और व्हिपड क्रीम की परत लगाएं। फिर इस पर केक की दूसरी स्लाइस रखकर इसी तरह करें और फिर इस पर तीसरी स्लाइस रखकर इसी तरह करें।

  12. 12

    अब पाइपिंग बैग में व्हिपड क्रीम भरकर इसे मटके की शेप में बना लें और इसे रंग बिरंगी शुगर बॉल्स से सजा दें।

  13. 13

    जन्माष्टमी स्पेशल मटका केक तैयार है। इसे काटकर कान्हा जी को भोग लगाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes