ऑनियन पोहा (onion poha recipe in Hindi)

Rushi
Rushi @rushi222

#pc

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपपोहा
  2. 2 बड़े चम्मचतेल
  3. 1/2 चम्मच राई , जीरो
  4. 1नींबू
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 2टमाटर
  8. 1प्याज
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मच गरम मसाला
  11. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सबसे पहले पोहे को पानी में भिगो दें और उसको फिर पानी में से निकाल कर चली में रख दें ताकि वह खिले खिले बने फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें उसके अंदर राई जीरा डाले फिर हरी मिर्च प्याज़ टमाटर डालें और उसको 2 मिनट तक पकाएं

  2. 2

    अभी उसके अंदर थोड़ा पोहा का मसाला या फिर धनिया जीरा पाउडर काफी गरम मसाला लाल मिर्च पाउडर नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें फिर मिले हुए पोहे डालें और हल्के हाथों से मिक्स पर धनिया पत्ती नींबू का रस डालें और गरमा गरम चाय के साथ सुबह सुबह नाश्ते में पढ़ो से

  3. 3

    तैयारी गरमा गरम पोहा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rushi
Rushi @rushi222
पर

Similar Recipes