आलू प्याज़ का पराठा (aloo pyaz ka paratha recipe in Hindi)

Sandhya gupta
Sandhya gupta @Sandhya444
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 2बड़े आलू उबले हुए
  4. 1प्याज बारीक कटा
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  9. 1 कटोरीआटा

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबालकर छील लीजिए

  2. 2

    अब आलू मैश करे। प्याज, हरी मिर्च और मसाले मिक्स करे। अंदर का भरावन तैयार है।

  3. 3

    अब आटे की थोड़ी मोटी लोई ले। इसमें ये मिश्रण भर के पराठा बेल ले। और तवे पर मध्यम आंच पर बटर या घी लगा के शेक लें।

  4. 4

    अब कुरकुरे आलू प्याज़ के परांठे सॉस, चटनी, या फिर अचार और दही से भी खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sandhya gupta
Sandhya gupta @Sandhya444
पर

Similar Recipes