गाजर का हलवा (gajar ka halwa recipe in Hindi)

Alpana Jaiswal
Alpana Jaiswal @Alpanajaiswal1983
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 लोग
  1. 1/2 किलोगाजर कद्दूकस किया हुआ
  2. 2 कपदूध
  3. 10-12काजू
  4. 10-12बादाम
  5. 4 बड़े चम्मचचीनी
  6. 2 बड़े चम्मचघी
  7. 1 कपताजी मलाई
  8. 1इलाइची,
  9. 2 चम्मचखसखस

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले गाजर को अच्छे से धोकर, सुखाकर कद्दूकस कर लेंगे।

  2. 2

    कुकर में घी गर्म करके उसमेंइलायची डालेंगे, फिर उसमें कसा हुआ गाजर डालेंगे।

  3. 3

    गाजर को धीमी आंच पर लगभग 10 मिनट तक भूनेंगे,फिर कुकर में 5 सीटी लेंगे।

  4. 4

    कुकर खुलने के बाद गाजर को 10 मिनट ड्राई होने तक पकाएंगे।

  5. 5

    जब गाजर का रंग थोड़ा गहरा हो जाए, तो उसमें चीनी डालकर फिर 2-3 मिनट के लिए पकाएंगे।

  6. 6

    मलाई डालेंगे और कुछ देर इसे फिर से पका लेंगे ।

  7. 7

    इसके बाद गाजर में दूध डालकर उसके ड्राई होने तक पकाएंगे।फिर उसमें खसखस डालेंगे।

  8. 8

    जब गाजर का हलवा थोड़ा क्रीमी दिखने लगे, तो गैस बंद कर देंगे। ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डालेंगे।

  9. 9

    हमारा गाजर का हलवा तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Alpana Jaiswal
Alpana Jaiswal @Alpanajaiswal1983
पर
मुझे नये व्यंजन बनाना बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes