गाजर दलिया का गजरेला खीर (Gajar dalia ka gajrela kheer recipe in hindi)

Mukta
Mukta @MKB_MKB
Chhattisgarh Raipur

#बुक
#पोस्ट28
#30_12_2019
गाजर दलिया का गजरेला खीर l। सर्दियों में इस स्वादिष्ट खीर को बनाकर खाइए । गाजर और दलिया से बना होने के कारण यह हेल्दी भी बहुत हैं ।

गाजर दलिया का गजरेला खीर (Gajar dalia ka gajrela kheer recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#बुक
#पोस्ट28
#30_12_2019
गाजर दलिया का गजरेला खीर l। सर्दियों में इस स्वादिष्ट खीर को बनाकर खाइए । गाजर और दलिया से बना होने के कारण यह हेल्दी भी बहुत हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5-6 सर्विंग
  1. 500 ग्रामगाजर (कद्दूकस किया हुआ)
  2. 1 लीटरदूध
  3. 1 कपदलिया
  4. 1 टेबल स्पूनकाजू
  5. 1 टेबल स्पूनबादाम
  6. 4इलाइची
  7. 4लौंग
  8. 1 कपचीनी
  9. 2 टेबल स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    किसी भारी तले के बर्तन में दूध डाल कर गरम कीजिये ।

  2. 2

    जब तक दूध उबलता है तब तक गाजर छील कर कद्दूकस कर लीजिये ।

  3. 3

    अब कुकर को गैस पर चढ़ाए और उसमे दो चम्मच घी डाले ।

  4. 4

    फिर उसमे लोंग और इलाइची डाल कर तड़काएं ।

  5. 5

    फिर उसमे दलिया को डाल कर दो तीन मिनट तक भूनें ।

  6. 6

    फिर उसमे गाजर को डाल कर पांच मिनिट तक चम्मच चलाएं ।

  7. 7

    अब उसमे दो गिलास पानी डाल कर कुकर को तीन सीटी दे ।

  8. 8

    पांच मिनिट बाद कुकर खोल कर उसे चम्मच चलाएं ।

  9. 9

    अब इसमें एक कप शक्कर डाले और चम्मच चलाएं ।

  10. 10

    दूध में उबाल आ जाने के बाद उसमें दलिया और गाजर को डाल दीजिए

  11. 11

    दलिया और गाजर को डाल कर अच्छी तरह से चम्मच से चलाएं ।

  12. 12

    अब इसमें ड्राई फ्रूट्स को डाल दीजिए

  13. 13

    और दूध में फिर से उबाल आने तक और खीर के गाढ़ी होते तक चम्मच से चलाते रहिए ।

  14. 14

    जब खीर गाढ़ी हो जाएं तो गैस बंद कर दीजिए और किसी बॉउल में खीर को निकाल लीजिए ।

  15. 15

    लीजिए गाजर दलिया की स्वादिष्ट खीर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukta
Mukta @MKB_MKB
पर
Chhattisgarh Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes