चुकंदर चिला(chukunder chila recipe in hindi)

Sabita Chetry
Sabita Chetry @Sabita_35011686
शेयर कीजिए

सामग्री

3 लोग
  1. 100 ग्रामसूजी
  2. 50 ग्रामचावल का आटा
  3. 1चुकंदर
  4. 1प्याज
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचअजवाइन
  7. स्वादानुसारतेल
  8. 1गाजर
  9. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चुकंदर और गाजर को कद्दूकस कर लीजिए ।

  2. 2

    प्याज और हरी मिर्च को भी चेक कर लीजिए

  3. 3

    एक बर्तन में सूजी चावल के आटे और डाल दीजिए साथ में कद्दूकस किया गाजर चुकंदर प्याज हरी मिर्च को डाल दीजिए।

  4. 4

    भोपाल से एक चम्मच अजवाइन नमक स्वाद अनुसार और पानी डाल के बटन बना लीजिए । बटर ज्यादा गाना या पतला नहीं होना चाहिए।

  5. 5

    तावा गैस पर गरम होने को रख दीजिए तवा गर्म होने पर थोड़ा सा और दाल के वह बटन डाल दीजिए।

  6. 6

    बटर डाल के अच्छे से फैला के ढक्कन लगाकर 1 मिनट मीडियम फ्लेम पर अपने दीजिए

  7. 7

    1 मिनट के बाद दूसरे शायरी पलट कर फिर ढक्कन लगाके 1 मिनट पकने दीजिए ।

  8. 8

    चुकंदर जिला रेडी है आप इसे सॉस या चटनी के साथ चल कर सकते हैं ।

  9. 9

    चुकंदर हमारे हेल्थ के लिए बहुत ही गुणकारी है इसे हमें हिमोग्लोबिन बढ़ाता है हमें अपने डाइट में चुकंदर को शामिल करना चाहिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sabita Chetry
Sabita Chetry @Sabita_35011686
पर
healthy dishes cooked krna
और पढ़ें

Similar Recipes