मैगी नूडल्स सैंडविच (maggi noodles sandwich recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

#AWC #AP3
जोधपुर, राजस्थान
बच्चों को मैगी खाना बहुत पसंद होता है। लेकिन ज्यादा भरपेट मैगी खाना ठीक नहीं होता है। इसलिए मैंने इसके सैंडविच बनाएं ताकि पेट भर जाए और मैगी नूडल्स भी कम खाई जाए।यहां दो तरह के ब्रेड मैगी सैंडविच बनाएं। एक में ब्रेड पर टमाटर केचप लगाया और दूसरे पर हंग कर्ड लगाया है।

मैगी नूडल्स सैंडविच (maggi noodles sandwich recipe in Hindi)

#AWC #AP3
जोधपुर, राजस्थान
बच्चों को मैगी खाना बहुत पसंद होता है। लेकिन ज्यादा भरपेट मैगी खाना ठीक नहीं होता है। इसलिए मैंने इसके सैंडविच बनाएं ताकि पेट भर जाए और मैगी नूडल्स भी कम खाई जाए।यहां दो तरह के ब्रेड मैगी सैंडविच बनाएं। एक में ब्रेड पर टमाटर केचप लगाया और दूसरे पर हंग कर्ड लगाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5मिनट
2लोग
  1. 3ब्रेड स्लाइस
  2. 1शीट मैगी नूडल्स
  3. आवश्यकतानुसार मटर थोड़े से
  4. 1प्याज
  5. 1टमाटर
  6. 1/4 चम्मच नमक,मिर्च पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसारथोड़ा धनिया पत्ती
  8. 1 बड़ा चम्मचटमाटर केचप
  9. 1 बड़ा चम्मचहंग कर्ड
  10. 1/2 चम्मचपुदीना पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारघी या बटर

कुकिंग निर्देश

5मिनट
  1. 1

    गैस पर कड़ाही में एक चम्मच घी गरम करके प्याज़ काटकर डालें और भूनें।

  2. 2

    फिर पानी और मैगी मसाला पाउडर डालकर उबाल आने दें।मैगी नूडल्स तोड़कर डालें। मटर भी डाल दें।नमक,मिर्च मिला कर मैगी पकने दे ।पानी पूरा सूखा लें।

  3. 3

    अब दो ब्रेड स्लाइस पर टमाटर केचप लगाएं और एक पर हंग कर्ड में पुदीना पाउडर डालकर लगाएं।फिर बीच में से काटे।एक एक पीस पर तैयार मैगी रखें और दुसरी स्लाइस से ढ़ककर दबा दें।

  4. 4

    गैस पर तवा गरम करें।ब्रेड के दोनों तरफ बटर लगा कर तवे पर सेके।

  5. 5

    लीजिये तैयार है बच्चों का मनपसंद स्नैक्स मैगी सैंडविच।बच्चों को खिलाएं और खुद भी खायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

कमैंट्स

Similar Recipes