पनीर सैंडविच पोहा (paneer sandwich poha recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#awc#ap2
पनीर सैंडविच ,पोहा दोनो ही बचा की फेवरेट रेसिपी है बच्चे इसे बहुत ही चाव से खाते है

पनीर सैंडविच पोहा (paneer sandwich poha recipe in Hindi)

#awc#ap2
पनीर सैंडविच ,पोहा दोनो ही बचा की फेवरेट रेसिपी है बच्चे इसे बहुत ही चाव से खाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. सैंडविच की सामग्री
  2. 3ब्रेड स्लाइस
  3. 100 ग्रामपनीर
  4. 2टमाटर
  5. 1प्याज कटा हुआ
  6. 2 चम्मच धनिया पत्ती
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. आवश्कतानुसार देसी घी
  10. पोहा की सामग्री
  11. 1/2 कपपोहा
  12. 1प्याज कटी हुई
  13. 1टमाटर कटा हुआ
  14. 1/2शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  15. 1नींबू का जूस
  16. 1सपुन राई
  17. 4,5कड़ी पत्ता
  18. 1 चम्मच पाउडर शुगर
  19. 1/2 चम्मचसौंफ
  20. 1/2 चम्मच हल्दी
  21. 1 चम्मच ऑयल
  22. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    पनीर सैंडविच बनाने के लिए पनीर को कद्दूकस कर कटी बारीक प्याज, शिमला मिर्च,टमाटर सीड्स निकले काट कर मिलाए धनिया पत्ती, स्वादनुसार नमक,लाल मिर्च पाउडर मिला दे और स्टफिंग तैयार कर ले

  2. 2

    ब्रेड स्लाइस में पनीर की स्टफिंग लगा कर दोनो साइड देसी घी लगा कर सैंडविच मेकर में पनीर सैंडविच लगा कर तैयार करे

  3. 3

    पोहा बनाने के लिए पोहा को भीगा कर रख दे जब पोहा फूल जाए उसमे नमक,हल्दी, सौंफ पाउडर, पाउडर शुगर मिला दे

  4. 4

    पैन में ऑयल डाले राई तड़क ले कड़ी पत्ता, पीनट डाले पोहा भी मिला दे नींबू का जूस धनिया पत्ती भी डाल दे 1,2 मिनट हल्की आंच पर पकाए

  5. 5

    प्याज,टमाटर,शिमला मिर्च को बारीक काट कर पोहा में मिक्स करे उपर से पोहा मसाला भी मिला दे

  6. 6

    पोहा, पनीर दोनो की रेसिपी तैयार है गरम गरम सर्व करे

  7. 7

    पोहा,पनीर सैंडविच तैयार है दोनो स्नैक्स बच्चो के मनपसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes