रस मलाई (rasmalai recipe in Hindi)

Sarita saxena
Sarita saxena @Sarita7
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 11/2 लीटरदूध
  2. 12रसगुल्ले
  3. 3 चम्मचचीनी या अपने स्वाद अनुसार
  4. 15-20केसर के धागे
  5. आवश्यकतानुसार पिस्ता सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक पैन में दूध को गर्म करने रखें और जब उस में उबाल आ जाए तो गैस धीमा कर दें और उसे पकने दें बीच-बीच में आप उसे चलाती रहें

  2. 2

    जब दूध गाढ़ा हो जाए तब उसमें चीनी और केसर डाल दें

  3. 3

    अब उससे 5 से 6 मिनट तक उबालें। फिर इसमें रसगुल्ला को हाथ से दबाकर रस निकाल कर उबलते हुए दूध में डाल दें और 2 मिनट उबालने के बाद गैस बंद कर दें

  4. 4

    फिर इसे ठंडा होने दें और एक बाउल में निकाल कर पिस्ता से सजाकर फ्रिज में रख दें और कुछ देर ठंडा होने दें फिर इसे निकाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarita saxena
Sarita saxena @Sarita7
पर

Similar Recipes