चॉकलेट केक (chocolate cake recipe in Hindi)

Poonam
Poonam @cook_35987570
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. 1/2 कटोरीरिफाइंड तेल
  4. 2 बड़े चम्मचकोको पाउडर
  5. 1 चम्मचवेनीला एसेस
  6. 1 चम्मचवेनिगर
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 8-10पीस हैपी हैपी बिस्कुट
  10. आवश्यकतानुसार किटकैट सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    एक कडाही को धीमी आंच पर गरम हो ने के लिए छोड़ दे ।केक के बरतन में तेल लगा कर चिकना कर लें और फिर उसमें बटर पेपर लगा लें फिर उसमें थोड़ा सा तेल लगा कर चिकना कर लें ।
    एक दुसरे बरतन में मैदा बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा छान लें ।फिर उसमें कोको पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।फिर उसमें चीनी, रिफाइंड, और तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  2. 2

    फिर वेनीला एसेस डाले।वेनिगर डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।फिर केक के बरतन में डाल कर एक दच बार टेप कर लें ।कडाही में स्टेनड लगा कर बरतन को रख लें ।फिर आच को धीमी कर लें ।और 45मिनट के लिए पकने के लिए छोड़ दे और

  3. 3

    जब केक अच्छी तरह से ठंडा हो जाये तो उसमें चॉकलेट सिरप फैला लें ।और फिर बिस्कुट को बेलन से चुर करके केक के उपर फैला लें ।किनारे पर किटकैट से सजा लें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam
Poonam @cook_35987570
पर

Similar Recipes