सामग्री

15 मिनट
एक मग
  1. 4 चम्मचगेहूं का आटा
  2. 3 चम्मचपाउडर शुगर
  3. देढ चम्मच कोको पाउडर
  4. 6 चम्मचदूध
  5. 1 (1/4 चम्मच)बेकिंग पाउडर
  6. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  7. 1 चुटकीनमक
  8. 2 चम्मचमक्खन
  9. 1 चम्मचचोको चिप्स

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मग में चार चम्मच गेहूं का आटा तीन चम्मच पिसी हुई चीनी डेढ़ चम्मच कोको पाउडर एक चौथाई चम्मच बेकिंग पाउडर चुटकी भर नमक चुटकी भर सोडा दो चम्मच मक्खन तथा 6 चम्मच दूध डालकर अच्छे से फेटे गुठली नहीं रहनी चाहिए ब्राउनी का बैटर तैयार हो गया है अब इसके ऊपर चोकोचिप्स डाल दे
    माइक्रोवेव में एक डेढ़ मिनट तक बेक करें

  2. 2

    टूथपिक लगाकर चेक करेंगे ब्राउनी पक गई होगी एक डेढ़ मिनट में ही है बन जाती है

  3. 3

    आटे से बनी हुई चॉकलेट मग ब्राउनी बच्चों को बहुत पसंद आती है

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes