सूजी चिला (sooji cheela recipe in Hindi)

Dhruv Desai
Dhruv Desai @cook_35725342
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. आवश्यकतानुसार पानी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1प्याज बारीक कटी हुई
  6. 1टमाटर बीज निकाल कर कटा हुआ
  7. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सूजी का चीला बनाने के लिए सूजी को एक बाउल में डाले
    सूजी में दही मिला कर घोल बना ले दही कम हो तो पानी मिला कर पतला कर ले

  2. 2

    सूजी का घोल 10 मिनट ढक कर रख दे और बनाने से पहले थोड़ा बेकिंग सोडा मिला कर घोल को अच्छे से मिक्स करे

  3. 3

    तवा गरम करे ऑयल लगाए सूजी का घोल थोड़ा थिक फलाए दोनो साइड तेल डालते रहे

  4. 4

    एक साइड ऑयल डाले और पलट दे दूसरी साइड टमाटर,प्याज कटे उपर से डाले और स्पून से एक बराबर कर दे ऑयल डाले दोनो साइड पका ले और चटनी के साथ सर्व करे
    सूजी से बना स्वादिष्ट, हेल्दी चीला तैयार है चीला तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dhruv Desai
Dhruv Desai @cook_35725342
पर

Similar Recipes